जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, एक जवान भी शहीद
रेप की घटना के विरोध में घाटी में प्रदर्शन
आपको बता दें कि कश्मीर के बारामूला जिले के पत्तन क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। इस दौरान सुरक्षा बलों से संघर्ष के दौरान दार घायल हो गया था। दरअसल, बांदोपोरा में आठ मई को तीन वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना के विरोध में घाटी में प्रदर्शन होने के बाद यह हिंसा फैली थी। वहीं, अरशद अहमद दार की मौत के बाद प्रशासन ने गुरुवार को पत्तन तथा बारामूला और बांदीपोरा जिलों के कुछ अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे यहा कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मार गिराए
वहीं, पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मार गिराए हैं। हालांकि मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद हो गया है, जबकि दो जवान समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना पुलवामा के दलीपोरा इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के दलीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की सर्च आॅपरेशन शुरू किया