जम्मू। जम्मू के कटरा में सोमवार को वैष्णोदेवी के दर्शनों को श्रद्धालुओं को ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में एक महिला पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई। हैलीकॉप्टर सांझी छत से वापस कटरा लौट रहा था और कुछ ही देर में आग लगने के बाद वह गिर गया। हालांकि क्रैश होने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
हैलीकॉप्टर हिमालयन कंपनी का था। इसका मलबा एक होटल के पास आकर गिरा। हादसे के बाद हैलीकॉप्टर सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। कटरा से वैष्णो देवी जाने के लिए सांझी छत तक हैलीकॉप्टर की सुविधा है और इसके लिए दो हैलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं। सांझी छत वैष्णो देवी मंदिर के ठीक सामने हैं। इसका इस्तेमाल बुजुर्ग लोगों के लिए किया जाता है और इससे सफर तीन मिनट में पूरा हो जाता है।
Hindi News / Miscellenous India / कटरा में हैलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत