scriptदेश को फिर दहलाने की फिराक में पुलवामा का गुनहगार, कश्मीर के इन इलाकों में हमले का प्लान | Jaish-E-Mohammed planning to attack in india like Pulwama | Patrika News
विविध भारत

देश को फिर दहलाने की फिराक में पुलवामा का गुनहगार, कश्मीर के इन इलाकों में हमले का प्लान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले का गुनहगार एक बार फिर भारत को दहलाने की साजिश रच रहा है।

Mar 08, 2019 / 11:03 am

Mohit sharma

Jaish-E-Mohammed

देश को फिर दहलाने की फिराक में पुलवामा का गुनहगार, कश्मीर के इन इलाकों में हमले का प्लान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले का गुनहगार एक बार फिर भारत को दहलाने की साजिश रच रहा है। खुफिया सुत्रों से मिले इनपुट के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद अब एक ओर बड़े हमले की फिराक में है। जैश कश्मीर के काजीगुंड और अनंतनाग के बीच ऐसी किसी घटना को अंजाम देना चाहता है। जैश की इस साजिश का इनपुट मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआपीएफ काफिले पर फिदायीन हमला किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन जैश—ए—मोहम्मद ने ली थी।

सुनंदा पुष्कर डेथ केस: थरूर के खिलाफ मामले में कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित, 15 मार्च को होगा जारी

सूत्रों के अनुसार जैश इस बार सुरक्षाबलों के साथ ही सुरक्षा प्रतिष्ठानों और जवानों के कैंपों पर हमला कर सकता है। खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट में बताया गया है कि जैश ने एक सप्ताह के भीतर ही ऐसे किसी हमले को अंजाम देने का प्लान तैयार किया है। खबर मिली है कि जैश इस बार वारदात को अंजाम देने के लिए टाटा सूमो गाड़ी का इस्तेमाल करना चाहता है। हमले की इस साजिश में आईईडी से लदी गाड़ी को फिर से टकरा कर हमले को अंजाम दिया जा सकता है।

खुलासा: अभिनंदन की सुरक्षा में गए 2 विमानों ने नहीं किया पाक F-16 पर हमला, जानें पूरा घटनाक्रम

वहीं, आतंकी संगठन हिजबुल ने गुरुवार को जम्मू में बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया गया। हमले को अंजाम हिजबुल के यासिर भट्ट नाम के आतंकी ने दिया। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। .

Hindi News / Miscellenous India / देश को फिर दहलाने की फिराक में पुलवामा का गुनहगार, कश्मीर के इन इलाकों में हमले का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो