scriptझीरम कांड बरसी के दिन हो सकता है बड़ा माओवादी हमला: कल्लूरी | Jagdalpur: May be the biggest Maoist attack on 25 may | Patrika News
विविध भारत

झीरम कांड बरसी के दिन हो सकता है बड़ा माओवादी हमला: कल्लूरी

बस्तर रेंज के आई जी एस आर पी कल्लूरी ने बयान दिया है कि झीरम कांड की बरसी 25 मई को माओवादी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं।

May 20, 2015 / 07:26 pm

मीनु तिवरी

naxal

naxal

जगदलपुर. 25 मई झीरम कांड बरसी के दिन बस्तर क्षेत्र में फिर से कोई बड़ा माओवादी हमला हो सकता है। इस बात की पुष्टि बुधवार को बस्तर रेंज के आई जी एस पी आर पी कल्लूरी ने किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर रेंज के आई जी एस आर पी कल्लूरी ने बयान दिया है कि झीरम कांड की बरसी २५ मई को माओवादी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। माओवादियों ने 15 ठिकानों को चिन्हित कर लिया है और इन जगहों पर हमला हो सकता है। माओवादी हमले को लेकर गोपनीय बैठक भी ले रहे हैं।

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में देश का सबसे बड़ा माओवादी हमला हुआ था, जिसमें कई बड़े और छोटे नेता समेत पुलिसकर्मी शहीद और घायल हुए थे।

Hindi News / Miscellenous India / झीरम कांड बरसी के दिन हो सकता है बड़ा माओवादी हमला: कल्लूरी

ट्रेंडिंग वीडियो