scriptजगन्नाथ पुरी मंदिर के पुजारी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई इच्छामृत्यु की गुहार, दान रुकने से परेशान | jagannath temple priest seeks supreme court permission to end his life | Patrika News
विविध भारत

जगन्नाथ पुरी मंदिर के पुजारी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई इच्छामृत्यु की गुहार, दान रुकने से परेशान

सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, बोले ऐसे मरने से तो बेहतर है इच्छामृत्यु की मंजूरी दे कोर्ट।

Nov 01, 2018 / 01:37 pm

धीरज शर्मा

jagannath

जगन्नाथ पुरी मंदिर के पुजारी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई इच्छामृत्यु की गुहार, दान रुकने से परेशान

नई दिल्ली। ओडिशा के पुरी स्थित मशहूर जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को इस पुजारी ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र में पुजारी ने अपनी जीवनलीला समाप्त (इच्छामृत्यु) करने की अनुमति मांगी है। दरअसल पुजारी ने ये कदम सुप्रीम कोर्ट के उस सुझाव के बाद उठाया जिसमें चार महीने पहले वंशानुगत अधिकारों को खत्म करने का आदेश दिया गया था।

ये है जीवन समाप्त करने की वजह
दरअसल इस आदेश में सर्वोच्च न्यायालय सेवकों के वंशानुगत अधिकारों को खत्म करने का सुझाव दिया था और आदेश दिया था कि किसी भी भक्त को चढ़ावे के लिए पुजारियों को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। मंदिर के पुजारी नरसिंह पुजापांडा का कहना है कि उनकी आय का एकमात्र स्रोत भक्तों के उपहार और मंदिर में किया गया दान था।
आय के बिना कैसे रहें जीवित?
पुजारी ने बुधवार को अपनी याचिका में लिखा है, ‘हम उनसे (मुख्य न्यायाधीश) विनती करते हैं कि इसे न रोकें, क्योंकि एक हजार साल से अधिक समय से ऐसा ही होता आ रहा है। अदालत और सरकार हमारी आय का एकमात्र स्रोत रोकने की कोशिश कर रही है। हम आय के बिना कैसे जीवित रहेंगे?’
उन्होंने कहा- “अब कोर्ट ने कहा कि मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं से दान न लें। यह जिंदा रहने के लिए असंभव है। मैंने ओडिशा सरकार से मौत की इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। भूखे रहकर मौत के इंतजार से बेहतर एक बार में मौत ही है।”

Hindi News / Miscellenous India / जगन्नाथ पुरी मंदिर के पुजारी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई इच्छामृत्यु की गुहार, दान रुकने से परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो