scriptइशरत जहां फर्जी एनकाउंटर: CBI कोर्ट ने वंजारा और अमीन को बरी किया | Ishrat Jahan fake encounter: CBI court granted huge relief to Vanzara and Amin, free from criminal proceedings | Patrika News
विविध भारत

इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर: CBI कोर्ट ने वंजारा और अमीन को बरी किया

वंजारा और अमीन के खिलाफ गुजरात सरकार ने केस चलाने की अनुमति नहीं दी
अहमदाबाद विशेष अदालत ने दोनों वरिष्‍ठ अधिकारियों को आरोपमुक्‍त किया
2004 में अहमदाबाद के बाहर हुई थी इशरत जहां फर्जी मुठभेड़

May 02, 2019 / 04:00 pm

Dhirendra

vanjara amin

इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर: CBI कोर्ट ने वंजारा और अमीन को दी बड़ी राहत, आपराधिक कार्यवाही से किया मुक्‍त

नई दिल्‍ली। इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व पुलिस अधिकारियों में डीजी वंजारा और एनके अमीन को बरी कर दिया। इससे पहले गुजरात सरकार ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। सरकार के इस फैसले के बाद विशेष अदालत के सामने वंजारा और अमीन ने आरोपमुक्त करने की अर्जी कोर्ट के सामने दाखिल की थी।
हिंदू संगठनों की याचिका स्‍वीकार, राहुल की नागरिकता पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्‍ताह करेगा सुनवाई

जज जेके पांड्या ने किया अर्जी मंजूर

सीबीआई की विशेष अदालत के जज जेके पांड्या ने कहा कि चूंकि सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी है ऐसे में उनकी आरोपमुक्त करने की अर्जी को मंजूर किया जाता है। उनके खिलाफ जारी मुकदमों से उन्‍हें बरी किया जाता है। बता दें कि सीआरपीसी की धारा 197 के तहत सरकारी ड्यूटी के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा किए गए काम के सिलसिले में मुकदमा चलाने के लिए सरकार से पूर्व मंजूरी अनिवार्य होता है।
मसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

सीबीआई ने माना फर्जी मुठभेड़

दरअसल, मुंब्रा की रहने वाली 19 वर्षीय इशरत, जावेद शेख उर्फ प्राणेश पिल्लै, अमजद अली अकबर अली राणा और जीशान जौहर की 15 जून, 2004 में अहमदाबाद के बाहर पुलिस के साथ कथित फर्जी मुठभेड़ में मौत हो गई थी। पुलिस ने दावा किया था कि वे लोग आतंकवादी थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करने के लिए गुजरात आए थे। बाद में सीबीआई ने अपनी जांच में निष्कर्ष निकाला था कि यह फर्जी मुठभेड़ थी।

Hindi News / Miscellenous India / इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर: CBI कोर्ट ने वंजारा और अमीन को बरी किया

ट्रेंडिंग वीडियो