रेल अधिकारियों की मानें तो ट्रेन टिकटों की बुकिंग बढ़ने की वजह आईआरसीटीसी की वेबसाइट का अपग्रेड होना माना जा रहा है। इस साइट के अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी और यात्री पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे।
– ई-टिकटिंग साइट के फीचर को बढ़ाएगा रेलवे
– ई-टिकटिंग वेबसाइट में यूजर पर्सनलाइजेशन और फैसिलिटी को बढ़ाने पर काम
– टिकट बुकिंग के साथ खाना बुक के लिए अलग से फीचर दिया गया है
– वेबसाइट के हैंग होने की समस्या नहीं होगी
– वेबसाइट पर बढ़ेंगे विज्ञापन, इससे बढ़ेगी रेलवे की कमाई
– 1 मिनट में होंगी 10 हजार टिकट बुक,
रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक आईआरसीटीसी को और अधिक अपग्रेड किया जाएगा। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत रेलवे का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन टिकटिंग के तरफ आकर्षित हों, बजाय टिकट काउंटर पर जाने के ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देना है।
आपको बता दें कि रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटी पहले ही कई सुविधाएं दे रहा है। इनमें एक खास सुविधा लेट पेमेंट की भी है। यानी पहले अपनी टिकट बुक करें, यात्रा भी कर लें और बाद में पेमेंट कर सकते हैं।