scriptNew Train List: ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत चलेंगी 40 नई ट्रेनें | indian railways run 40 special trains include Rajdhani Shatabd express | Patrika News
विविध भारत

New Train List: ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत चलेंगी 40 नई ट्रेनें

-Indian Railways: 15 अक्टूबर के बाद त्योहारी सीजन ( Festive Season ) शुरू हो जाएगा। -नवरात्र, दशहरा और दिवाली ( Diwali 2020 ) जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। -इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ( IRCTC Ticket Booking ) ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।-रेलवे 15 अक्टूबर से 40 नई स्पेशल ट्रेनें ( 40 Special Trains ) शुरू करने जा रहा है।

Oct 13, 2020 / 10:23 am

Naveen

indian railways run 40 special trains include Rajdhani Shatabd express

ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत 40 नई ट्रेनें चलाएगा रेलवे

नई दिल्ली।
Indian Railways: 15 अक्टूबर के बाद त्योहारी सीजन ( Festive Season ) शुरू हो जाएगा। नवरात्र, दशहरा और दिवाली ( Diwali 2020 ) जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। इसके साथ ही ट्रेनों में यात्री भार बढ़ गया है। मौजूदा ट्रेन में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ( IRCTC Ticket Booking ) ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 15 अक्टूबर से 40 नई स्पेशल ट्रेनें ( 40 Special Trains ) शुरू करने जा रहा है। उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) ने 40 और स्पेशल ट्रेन ( Special Trains ) चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेनों में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ( Rajdhani, Duronto and Shatabdi Express ) जैसी ट्रेन भी शामिल होंगी।

माता वैष्णो देवी भक्तों के लिए अच्छी खबर, 2 दिन बाद शुरू हो रही Delhi Katra Vande Bharat Train

15 अक्टूबर से शुरू होगी ट्रेनें
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल और श्री माता वेष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल को 15 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

16 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल और 17 अक्टूबर से हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस स्पेशल शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 15 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक-हरिद्वार ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल, 17 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक-लखनऊ ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल, 17 अक्टूबर से नागपुर-अमृतसर ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल और 12 अक्टूबर से डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का परिचालन भी शुरू करेगा।

05160- दुर्ग-छपरा स्पेशल- 13 अक्टूबर
02264- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल- 15 अक्टूबर
02461- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 15 अक्टूबर
02017- नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
02018- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
02011- नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
02012- कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
02171- लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 15 अक्टूबर
02506- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल- 15 अक्टूबर
02503- डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल- 15 अक्टूबर
09305- डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल- 15 अक्टूबर

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली में इन वाहन चालकों को नहीं देना होगा रोड टैक्स

02263- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर से.
02461- नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
02029- नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
02030- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
02493- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल- 16 अक्टूबर
09047- बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
02172- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर

09048- हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल- 17 अक्टूबर
02121- लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 17 अक्टूबर
02025- नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 17 अक्टूबर
09063- उधना-दानापुर स्पेशल- 17 अक्टूबर
09021- बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल- 17 अक्टूबर
02813- भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल- 17 अक्टूबर
02494- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल- 18 अक्टूबर
09022- लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल- 18 अक्टूबर
09306- कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल- 18 अक्टूबर
09064- दानापुर-उधना स्पेशल- 18 अक्टूबर

Hindi News / Miscellenous India / New Train List: ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत चलेंगी 40 नई ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो