रेल यात्रियों के लिए Good News, Kanpur-Bandra Express समेत चलेंगी 6 नई स्पेशल ट्रेनें
12 अक्टूबर से चलेंगी तीन नई ट्रेनें
पूर्व रेलवे के मुताबिक, 12 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 02313 सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) सियालदह से शाम 4:50 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 13 अक्टूबर से 02314 नई दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) नई दिल्ली से शाम 4:25 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10:10 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी।
कहां-कहां रुकेगी ट्रेनें
यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी। 12 अक्टूबर से 03071 हावड़ा-जमालपुर स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से शुरू होगी, जो रात 9:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:25 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वहीं, 13 अक्टूबर से 03072 जमालपुर-हावड़ा स्पेशल (वाया डानकुनी) शाम 7:30 बजे जमालपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
ट्रेन रिजर्वेशन के नियमों पर हुए फिर बदलाव, अब इतनी देर पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट
12 अक्टूबर से 03413 मालदा टाउन-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) शाम 7:10 बजे मालदा टाउन से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी व तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, 03414 दिल्ली-मालदा टाउन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) रात 9:40 बजे बुधवार, शनिवार और सोमवार को दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
इतना ही नहीं, 13 अक्टूबर को 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन, वाया फैजाबाद) शाम 7:10 बजे शुक्रवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को मालदा से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 15 अक्टूबर को 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन, वाया फैजाबाद) रात 9:40 बजे रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन मालदा टाउन सुबह 7:05 बजे पहुंचेगी।