scriptदुर्गा पूजा पर रेलवे का बड़ा ऐलान, Bihar, Jharkhand और बंगाल के लिए दौड़ेगी नई ट्रेनें | indian railways new train for bihar jharkhand before durga puja 2020 | Patrika News
विविध भारत

दुर्गा पूजा पर रेलवे का बड़ा ऐलान, Bihar, Jharkhand और बंगाल के लिए दौड़ेगी नई ट्रेनें

-Indian Railways: दुर्गा पूजा ( Durga Puja 2020 ) से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। -पूर्व रेलवे ने झारखंड, बिहार ( Special Trains for Bihar ) और बंगाल के लिए नई ट्रेनों ( New Special Trains ) के संचालन का ऐलान किया है।-12 अक्टूबर से तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही है।

Oct 07, 2020 / 10:28 am

Naveen

indian railways new train for bihar jharkhand before durga puja 2020

दुर्गा पूजा पर रेलवे का बड़ा ऐलान, Bihar, Jharkhand और बंगाल के लिए दौड़ेगी नई ट्रेनें

नई दिल्ली।
Indian Railways: दुर्गा पूजा ( Durga Puja 2020 ) से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। पूर्व रेलवे ने झारखंड, बिहार ( Special Trains for Bihar ) और बंगाल के लिए नई ट्रेनों ( New Special Trains ) के संचालन का ऐलान किया है। 12 अक्टूबर से तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही है। इन ट्रेनों में एक बिहार के लिए शुरू होगी। रेलवे के मुताबिक, सियालदह-नई दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल, हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा स्पेशल और मालदा-दिल्ली-मालदा स्पेशल ट्रेनें 12 अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें कि रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है। इन ट्रेनों के अलावा रेलवे 15 अक्टूबर से 200 नई ट्रेनें भी शुरू कर सकती है।

रेल यात्रियों के लिए Good News, Kanpur-Bandra Express समेत चलेंगी 6 नई स्पेशल ट्रेनें

12 अक्टूबर से चलेंगी तीन नई ट्रेनें
पूर्व रेलवे के मुताबिक, 12 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 02313 सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) सियालदह से शाम 4:50 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 13 अक्टूबर से 02314 नई दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) नई दिल्ली से शाम 4:25 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10:10 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेनें
यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी। 12 अक्टूबर से 03071 हावड़ा-जमालपुर स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से शुरू होगी, जो रात 9:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:25 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वहीं, 13 अक्टूबर से 03072 जमालपुर-हावड़ा स्पेशल (वाया डानकुनी) शाम 7:30 बजे जमालपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

ट्रेन रिजर्वेशन के नियमों पर हुए फिर बदलाव, अब इतनी देर पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट

12 अक्टूबर से 03413 मालदा टाउन-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) शाम 7:10 बजे मालदा टाउन से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी व तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, 03414 दिल्ली-मालदा टाउन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) रात 9:40 बजे बुधवार, शनिवार और सोमवार को दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

इतना ही नहीं, 13 अक्टूबर को 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन, वाया फैजाबाद) शाम 7:10 बजे शुक्रवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को मालदा से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 15 अक्टूबर को 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन, वाया फैजाबाद) रात 9:40 बजे रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन मालदा टाउन सुबह 7:05 बजे पहुंचेगी।

Hindi News / Miscellenous India / दुर्गा पूजा पर रेलवे का बड़ा ऐलान, Bihar, Jharkhand और बंगाल के लिए दौड़ेगी नई ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो