मेघालय में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि इन ट्रेन्स की शुरूआत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार की अपील के बाद की गई थी। इसके बाद आंध्रप्रदेश के विजाग से सात टैंकरों की एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई और 1800 किलोमीटर की दूरी तय कर महाराष्ट्र में नागपुर तथा नासिक तक ऑक्सीजन पहुंचाईं। उन्होंने कहा कि इस वक्त रेलवे दिल्ली, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश की राज्य सरकारों के सम्पर्क में है और इन राज्यों में यथासंभव ऑक्सीजन की अधिक से अधिक सप्लाई की जा रही है।Coronavirus: मुंबई के बाद बेंगलुरु में कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस दर्ज
रेलवे कोच को भी बदला कोविड-19 फेसिलिटी सेंटर मेंउल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे केवल ऑक्सीजन का ही ट्रांसपोर्टेशन नहीं कर रही वरन अपने रेलवे कोच को भी कोविड-19 फेसिलिटी सेंटर में कन्वर्ट कर दिया है। इन सेंटर्स में ऑक्सीजन सहित अन्य सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। वर्तमान में पूरे देश में ऐसे लगभग चार हजार से अधिक कोच तैयार किए गए हैं जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।