scriptCorona काल के बीच Indian Railway बना चुका है कई अनूठे रिकॉर्ड, जानें 5 बड़े कीर्तिमान | Indian Railway made made History kapurthala LHB coach know 5 Record in Coronavirus Pandemic | Patrika News
विविध भारत

Corona काल के बीच Indian Railway बना चुका है कई अनूठे रिकॉर्ड, जानें 5 बड़े कीर्तिमान

Corona काल में Indian Railway का एक और कारनामा
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने LHB कोच बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे के 5 कारनामे जिन्होंने रचा इतिहास

Nov 02, 2020 / 02:07 pm

धीरज शर्मा

Indian Railway

कोरोना काल में कीर्तिमान बना रहा भारतीय रेलवे

नई दिल्ली। कोरोन ( Coronavirus ) काल के बीच भारतीय रेलवे ने ( Indian Railway )आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है। लगातार लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक भारतीय रेलवे लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। एक बार फिर भारतीय रेलवे ने नया कीर्तिमान रचा है। कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत पूर्व कोविद-19 के दौरान रिकॉर्ड रेल कोच बनाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अक्टूबर में सुरक्षित एलएचबी कोचों की उच्चतम उत्पादकता लगभग दोगुना कर दिखाया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस अवधि में कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने 3.08 कोचों के मुकाबले 5.88 कोच प्रति दिन के हिसाब से बनाए हैं। आईए जानते हैं कोरोना काल के तहत भारतीय रेलवे के 5 बड़े कारनामे, जिन्होंने रचा इतिहास।
बिहार चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में लगा डबल पंच का तड़का, जानें क्यों बार-बार हो रहा इस्तेमाल

1. 23 जून समय पाबंदी के करीब
कोरोना काल में सबसे पहले भारतीय रेलवे ने 23 जून के एक रिकॉर्ड बनाया। पहली बार रेलवे ने सबसे ज्यादा पंक्चुअलिटी हासिल की। इस दौरान भारतीय रेलवे ने 99.54 फीसदी वक्त की पाबंदी रही। खास बात यह है कि इस सिर्फ एक ट्रेन लेट हुई।
2. एक जुलाई को बनाया कीर्तिमान
रेलवे के इतिहास में पहली बार सभी ट्रेनें एकदम सही वक्त पर पहुंची। रिकॉर्ड 1 जुलाई 2020 को बना, जब ट्रेनों की पंक्चुअलिटी 100% रही। रेल मंत्रालय ने बताया यह रिकॉर्ड तब बना है जब 12 हजार ट्रेनों में से 2% से भी कम पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही थीं।
3. ‘शेषनाग’ चलाकर रचा इतिहास
रेलवे ने ‘शेषनाग’ चलाकर 2.8 Km लंबी ट्रेन चलाने का कीर्तिमान रचा है. जिसमें 4 खाली BOXN रेक हैं, जो इलेक्ट्रिक इंजनों के 4 सेटों द्वारा संचालित है ‘शेषनाग’ भारतीय रेलवे पर चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन रही। इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने ‘सुपर एनाकोंडा’ संचालित किया था. इसने मालगाड़ी की तीन रेक को एक साथ जोड़ा था।
4. अगस्त 2020 में सामानों की मालढुलाई का रिकॉर्ड
भारतीय रेलवे ने अगस्त 2020 में कुल 94.33 मिलियन टन की लोडिंग की. रेलवे ने सबसे अधिक 40.49 मिलियन टन कोयले की लोडिंग की.12.46 मिलियन टन लौह अयस्क,6.24 मिलियन टन खाद्यान्न,5.32 मिलियन टन उवर्रक,4.63 मिलियन टन सीमेंट और 3.2 मिलियन टन मिनरल ऑयल की लोडिंग की।
5. एक महीने में तैयार किया बैटरी से चलने वाला इंजन
कोरोना संकट के बीच अगस्त के महीने में ही भारतीय रेलवे ने एक ओर कारनामा कर दिखाया। उत्तर रेलवे की तरफ से फिरोजपुर मंडल के अधीन लुधियाना में बैटरी के साथ चलने वाला लोकोमोटिव इंजन बना कर तैयार कर दिया। इस इंजन को तैयार करने के लिए 6 सदस्यों की विशेष टीम बनाई गई थी, जिन्होंने एक महीना दिन-रात मेहनत करने के बाद इसको तैयार किया।
आडवाणी और अमरिंदर को जान से मारने की धमकी, जानें JFS ने क्यों चुना ये वक्त और किसकी मिल रही शह

बनाए रिकॉर्ड LHB कोच
इससे पहले रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने इस साल जुलाई महीने में कुल 151 एलएचबी कोच बनाए हैं। जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। पिछले साल की तुलना में ये उत्पादन तीन गुना ज्यादा रहा। 2002 के बाद ये अब सबसे बड़ा प्रोडक्शन रहा। इस कोच में यात्रियों को ज्यादा सुरक्षा से लेकर ज्यादा सुविधा दी जाती है।

Hindi News / Miscellenous India / Corona काल के बीच Indian Railway बना चुका है कई अनूठे रिकॉर्ड, जानें 5 बड़े कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो