– कार्ड का प्रयोग करने पर यात्रियों को रेल टिकट के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, एग्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार टिकट बुकिंग पर 10% वैल्यू बैक मिलेगा।
– ‘ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फी’ नहीं देनी पड़ेगी यानी टिकट के दाम पर पड़ने वाली 1% फ़ीस नहीं देनी पड़ेगी।
– हर तीन महीने में एक बार देश के किसी भी रेलवे स्टेशन के प्रीमियम लाउंज का इस्तेमाल मुफ्त हो सकेगा।
– पेट्रोल पम्प पर दिया जाने वाला 1% Fuel सरचार्ज भी नहीं देना होगा
भारतीय रेलवे की कम्पनी आईआरसीटीसी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड के साथ मिलकर रु-पे प्लेटफॉर्म पर इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है।
दरअसल इस कार्ड को कोरोना जैसी बीमारियों और साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ऐसे में इस कार्ड के इस्तेमाल के दौरान आपको इसे पीओएस पर स्वाइप कराने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसके मशीन के पास लाने पर अपने आप स्वाइप हो जाएगा।
वैसे तो इस कार्ड के लिए 500 रुपए ज्वाइनिंग फीस रखी गई है। लेकिन मार्च 2021 तक जो भी इस कार्ड को बनवाएगा उससे कोई फीस नहीं ली जाएगी।