scriptIndian Foreign Ministry का बयान- China ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का किया प्रयास | Indian Foreign Ministry said - China unilaterally tries to change the status quo | Patrika News
विविध भारत

Indian Foreign Ministry का बयान- China ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का किया प्रयास

India-China dispute के बीच Indian Ministry of External Affairs का अहम बयान
China Line of Actual Control की यथास्थिति को बदलना चाहता था
चीन की यथास्थिति (status quo ) बदलने के प्रयास के नतीजे के रूप में हिंसक झड़प हुई

Jun 19, 2020 / 07:27 am

Mohit sharma

Indian Foreign Ministry का बयान- China ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का किया प्रयास

Indian Foreign Ministry का बयान- China ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का किया प्रयास

नई दिल्ली। भारत-चीन विवाद ( India-China dispute ) के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ( Indian Ministry of External Affairs ) का अहम बयान सामने आया है। Indian Ministry of External Affairs ने कहा कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) की यथास्थिति को बदलना चाहता था और चीन ( China ) की तरफ से यथास्थिति बदलने (status quo ) के प्रयास के नतीजे के रूप में यह हिंसक झड़प हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ( Foreign Ministry spokesman Anurag Shrivastava )ने कहा कि चीन ने एक तरफा LAC की स्थिति को बदले का प्रयास किया गया और यथास्थिति बदलने के प्रयास के नतीजे के रूप में एक हिंसक झड़प हुई।

India-China Dispute: LAC पर झड़प में India के 20 जवान शहीद, China के 43 सैनिक ढेर

 

india_china.jpeg

India-China Dispute: Rahul Gandhi ने लद्दाख में Indian Soldiers की शहादत पर जताया शोक

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हम सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के बारे में द्रढ़ता से आश्वस्त हैं। साथ ही हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपनी गतिविधियों को एलएसी के अपने क्षेत्र तक ही सीमित रखे और इसमे एक तरफा बदलाव का प्रयास न करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

India-China Dispute: PM Narendra Modi ने Amit Shah को अपने सरकारी आवास पर बुलाया

मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच भारत आगामी 23 जून को रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली आरआईसी की बैठक में शामिल होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस आभासी बैठक में भारत भाग लेगा।

Hindi News / Miscellenous India / Indian Foreign Ministry का बयान- China ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का किया प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो