मिली जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त मंगलवार की सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गया और डैम में क्रैश हो गया।
हादसे की खबर लगते ही तुरंत एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीम की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल रेस्क्यू मिशन जारी है। कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।