scriptजम्मू-कश्मीरः कठुआ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, रणजीत सागर डैम में गिरा | Indian army helicopter crash in kathua Jammu Kashmir | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीरः कठुआ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, रणजीत सागर डैम में गिरा

भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन क्रैश होकर रणजीत सागर डैम में जा गिरा, रेसक्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात, पायलट सुरक्षित

Aug 03, 2021 / 12:36 pm

धीरज शर्मा

Indian Helicopter Crash in Kathua

Indian Helicopter Crash in Kathua

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के कठुआ ( Kathua ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है।

क्रैश होने के बाद कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील में ये हेलिकॉप्टर गिरा है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम वहां पहुंची। फिलहाल टीमें झील के पास पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं रणजीत सागर बांध में दुर्घटनाग्रस्त हुए आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : पुलिस ने जारी की 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट, दहशत फैलाने की साजिश का खुलासा


https://twitter.com/ANI/status/1422442081088262146?ref_src=twsrc%5Etfw
मिली जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त मंगलवार की सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी।

हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गया और डैम में क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ेंः Terrorist attack in baramula : आतंकी हमले में CRPF के दो जवानों सहित 3 घायल

NDRF की टीम तैनात
हादसे की खबर लगते ही तुरंत एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीम की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल रेस्क्यू मिशन जारी है।

कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, इसमें कितना नुकसान हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिली है।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीरः कठुआ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, रणजीत सागर डैम में गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो