प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी है। पड़ोसी मुल्क में हुए इस हादसे की दहल भारत तक पहुंची हैं।
बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत को पाकिस्तान के इस हादसे से सीख लेनी चाहिए।
25 मई को होंगी घरेलू उड़ाने शुरू
दरअसल, उड़ान के दौरान विमान के इंजन में खराबी आना कोई नई या अनोखी बात नहीं है। लेकिन भारत को इसलिए भी सतर्क हो जाना चाहिए है कि पिछले लगभग तीन महीनों से हमारी भी घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद है।
ऐसे में सभी विमान एयरपोर्ट पर खड़े हैं। अब चूंकि केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू विमानन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम भी अपने लंबे समय से खड़े विमानों के इंजन और अन्य तकनीकी पहलुओं को जांच लें।
WHO में भारत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डॉ. हर्षवर्धन ने संभाली कार्यकारी बोर्ड की कमान
COVID-19: मोदी सरकार की नई गाइडलाइंस से नाराज Corona warriors, काली पट्टी बांधकर किया विरोध
इंजन के फेल होने का क्या कारण हो सकता है?
इंजन के विफल होने के कई संभावित कारण हैं। किसी विमान का इंजन के फेल होने का बड़ा कारण उसको प्रॉपर पॉवर सप्लाई न मिलना।
दरअसल, इंजन का फेल होना दो तरीके का होता है। पहला Contained engine failure और दूसरा Uncontained engine failure । कंटेंड इंजन फेल्योर वह होता है, जिसमें इंजन में कुछ खराबी आ जाती है, लेकिन बाकि इंजन अपनी जगह ही रहता है।
अनकंटेंड वह, जिसमें इंजन का कोई पुर्जा या हिस्सा टूट जाता है और पूरे इंजन की जमीन पर गिरने तक की नौबत आ जाती है।