scriptदेशभर में सिर्फ 7 महीने में हुआ 33 हजार टन Corona कचरा, सबसे आगे महाराष्ट्र, जानिए अन्य राज्यों की स्थिति | India produce 33 thousand Covid 19 biomedical waste in last Seven Month CPCB figure | Patrika News
विविध भारत

देशभर में सिर्फ 7 महीने में हुआ 33 हजार टन Corona कचरा, सबसे आगे महाराष्ट्र, जानिए अन्य राज्यों की स्थिति

देशभर में 7 महीने में उत्पन्न हुआ 33000 टन Corona कचरा
कचरा उत्पन्न करने में सबसे आगे महाराष्ट्र
550 टन कचरे का उत्पादन सिर्फ अक्टूबर के महीने में

Jan 11, 2021 / 01:12 pm

धीरज शर्मा

Covid 19 Biomedical Waste

सात महीने में देशभर में निकला 33000 टन कोरोना कचरा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus )महामारी ने हमारी जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। कोविड-10 का असर ना सिर्फ हमारी सेहत पर हुआ बल्कि हमारे काम-काज पर कोरोना की मार पड़ी। इस बीच कोरोना से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। देश में पिछले सात महीनों में कोरोना से होने वाला कचरा एक और बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा है।
पिछले सात महीने में देशभर में 33000 टन कोविड-19 कचरा हो चुका है। ये जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सामने आई है। सीबीसीबी (CPCB) की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक जून से दिसंबर तक देशभर में 33 हजार बायोमेडिकल वेस्ट ( Biomedical Wate ) ( जैव चिकित्सा अपशिष्ट ) पैदा हुआ है।
कोरोना संकट के बीच आई अच्छी खबर, इन राज्यों में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल

45.png
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। देश में पिछले सात महीनों में लगभग 33,000 टन कोविड -19 बायोमेडिकल कचरे का उत्पादन किया है।
कचरे में शामिल हैं ये चीजें
कोविड -19 बायोमेडिकल कचरे में पीपीई किट, मास्क, जूते के कवर, दस्ताने, मानव ऊतक, रक्त से दूषित वस्तुएं, शरीर के तरल पदार्थ जैसे ड्रेसिंग, प्लास्टर कास्ट, रूई, रक्त के साथ दूषित बिस्तर या शरीर के तरल पदार्थ, ब्लड बैग, सुई, सीरिंज आदि शामिल हो सकते हैं।
एक नजर आंकड़ों पर
– 7 महीने में देशभर में तेजी से बढ़ा कोविड-19 बायोमेडिकल वेस्ट
– 32994 टन कचरे का हुआ उत्पादन
– 198 आम बायोमेडिकल उपचार सुविधाएं कर रहीं काम
– 550 टन कचरे का उत्पादन सिर्फ अक्टूबर के महीने में
– 3587 टन कचरा सिर्फ महाराष्ट्र राज्य से
eee.jpg
सबसे आगे है महाराष्ट्र
कोरोना कचरे की बात करें तो देश में सबसे आगे महाराष्ट्र ही रहा। यहां पर पिछले सात महीने में महाराष्ट्र ने 5367 टन कचरा उत्पन्न हुआ। ये अन्य राज्यों के मुकाबले लगभग दोगुना रहा। आपको बता कोरोना वायरस से संक्रमित केस भी महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा रहे, लिहाजा यहां कचरा ज्यादा उत्पन्न होना ही था।
इसे नष्ट करने के लिए 198 आम बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार सुविधाएं (CBWTFs) काम कर रही हैं।
एयर इंडिया की इन चार महिला पायलटों ने रचा इतिहास, जानिए क्यों दुनियाभर में हो रही इनकी वाहवाही

इन राज्यों में भी उत्तपन्न हुआ कचरा
महाराष्ट्र के बाद कोविड कचरा उत्पन्न करने में केरल दूसरे नंबर है, यहां सात महीनों में 3,300 टन कचरा एकत्र हुआ। जबकि गुजरात में 3,086 टन, तमिलनाडु में 2,806 टन, उत्तर प्रदेश में 2,502 टन, राजधानी दिल्ली में 2,471 टन, पश्चिम बंगाल में 2,095 टन और कर्नाटक में 2,026 टन कचरा उत्पन्न हुआ।
देशभर में साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में लगभग 4,530 टन कचरे का उत्पादन किया गया। इसमें महाराष्ट्र का योगदान सबसे अधिक 629 टन है। यहां भी दूसरे नंबर पर केरल रहा जहां 542 टन और गुजरात में 479 टन कचरा उत्पन्न हुआ।

Hindi News / Miscellenous India / देशभर में सिर्फ 7 महीने में हुआ 33 हजार टन Corona कचरा, सबसे आगे महाराष्ट्र, जानिए अन्य राज्यों की स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो