scriptकरतारपुर बॉर्डर खोलने के मुद्दे पर भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू, सार्थक परिणाम आने की उम्‍मीद | India-Pak talks start on Kartarpur border hopes fruitful result | Patrika News
विविध भारत

करतारपुर बॉर्डर खोलने के मुद्दे पर भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू, सार्थक परिणाम आने की उम्‍मीद

करतारपुर जाने के लिए वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा पाकिस्‍तान
पाक उप के उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह एक दिन पहले पहुंचे अमृतसर
भारत की ओर से जल्‍द शुरू हो सकता है कॉरिडोर निर्माण का कार्य

Mar 14, 2019 / 04:09 pm

Dhirendra

wagha atari border

अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचा भारत और पाक का प्रतिनिधिमंडल, करतारपुर कॉरिडोर पर होगी बातचीत

नई दिल्‍ली। करतारपुर बॉर्डर खोलने को लेकर भारत-पाक प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत शुरू हो गई है। इससे पहले विचार-विमर्श के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल पहुंच गए थे। संभावना है कि बातचीत के जरिए पाक सरकार सिख श्रद्धालुओं के लिए बॉर्डर खोलने को राजी हो जाएं। बैठक के दौरान बॉर्डर खोलने को लेकर जरूरी उपायों पर भी बातचीत हो सकती है।
रफाल मामले में SC में आज हो सकती है सुनवाई, सोशल मीडिया पर साजिशन डाली गई गोपनीय जानकारी

पाक खोलना चाहता है कॉरिडोर
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाक के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह बुधवार को ही अमृतसर पहुंच गए थे। उन्‍होंने कहा कि हम करतापुर कॉरिडोर खोलना चाहते हैं। ऐसा करने पर सिख लोग पाकिस्तान जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हिस्सा लेना पाकिस्तान की ओर से एक पहल है।
समझौता एक्सप्रेस मामले में आज आ सकता है विशेष NIA कोर्ट का फैसला

वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा पाकिस्‍तान
पाक उप उच्‍चायुक्‍त सैयद हैदर शाह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर देखने के लिए पाकिस्तान वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा। इस मामले पर भी दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चर्चा होगी।
नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

जल्‍द शुरू होगा कॉरिडोर का काम
आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर बैठक से पहले भारत-पाक सीमा पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारी पहुंच चुके हैं। विशेष अधिकारी अखिल कुमार सक्सेना ने एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक कॉरिडोर को लेकर बातचीत की। अखिल सक्सेना ने बताया कि भारत की तरफ से कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। पंजाब सरकार अभी जमीन अधिग्रहण कर रही है।
https://twitter.com/hashtag/KartarpurCorridor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/KartarpurCorridor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Miscellenous India / करतारपुर बॉर्डर खोलने के मुद्दे पर भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू, सार्थक परिणाम आने की उम्‍मीद

ट्रेंडिंग वीडियो