करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाक के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह बुधवार को ही अमृतसर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि हम करतापुर कॉरिडोर खोलना चाहते हैं। ऐसा करने पर सिख लोग पाकिस्तान जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हिस्सा लेना पाकिस्तान की ओर से एक पहल है।
पाक उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर देखने के लिए पाकिस्तान वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा। इस मामले पर भी दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चर्चा होगी।
आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर बैठक से पहले भारत-पाक सीमा पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारी पहुंच चुके हैं। विशेष अधिकारी अखिल कुमार सक्सेना ने एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक कॉरिडोर को लेकर बातचीत की। अखिल सक्सेना ने बताया कि भारत की तरफ से कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। पंजाब सरकार अभी जमीन अधिग्रहण कर रही है।