scriptIndia-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh- हमारा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती | India-Nepal Tension: Rajnath Singh called 'Roti-Beti' relationship with Nepal | Patrika News
विविध भारत

India-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh- हमारा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती

Defense Minister Rajnath Singh ने भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते को अटूट बताया
India-Nepal के बीच विवादित नक्शे को लेकर उभरे मतभेद पर बोले राजनाथ सिंह

Jun 15, 2020 / 06:32 pm

Mohit sharma

India-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh-  हमारा 'रोटी-बेटी' का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती

India-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh- हमारा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती

नई दिल्ली। भारत और नेपाल ( India-Nepal Tension) के बीच लिपूलेख और विवादित नक्शे को लेकर उभरे मतभेद को भारत कूटनीतिक ढंग से हल करना चाहता है। यही वजह है कि सरकार ( Modi Government ) इस मामले कोई जल्दबाजी दिखाने के पक्ष में नहीं है। इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defense Minister Rajnath Singh ) का ताजा बयान और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, जिसमें उन्होंने India-Nepal के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते को अटूट बताया। Rajnath Singh ने भारत और नेपाल के संबंधों को ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता बताते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीयों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती है।

Actor Sushant Singh Rajput के निधन पर Vice President ने जताया दुख, Priyanka Gandhi ने Tweet में लिखी यह बात

https://twitter.com/ANI/status/1272425002600591360?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को उत्तराखंड की वर्चुअल रैली को संबोधित कर रह थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का नेपाल के साथ गहरा संबंध है। इसलिए इस समस्या का समाधान मिल बैठकर किया जाएगा। राजनाथ ने इस बीच गोरखा रेजिमेंट की बहादुरी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गोरखा रेजीमेंट ने समय-समय पर अपने शौर्य का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि गोरखा रेजिमेंट का उद्घोष है कि ‘जय महाकाली आयो री गोरखाली’। महाकाली तो कलकत्ता, कामाख्या और विंध्यांचल में विद्यमान हैं। ऐसे में कैसे भारत और नेपाल के रिश्ते में दरार आ सकती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल को सड़क निर्माण मामले में कुछ गलतफहमियां हुई हैं, जिनको मिल बैठ कर निपटाया जाएगा।

Mumbai में होगा Sushant singh Rajput का अंतिम संस्कार! सोमवार को पटना से मुंबई आएंगे पिता

https://twitter.com/ANI/status/1272423928791621632?ref_src=twsrc%5Etfw

Coronavirus Update: Delhi फिर टूटा Corona का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2224 मिले पॉजिटिव

रक्षा मंत्री ने भारत और नेपाल के बीच सामाजिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रिश्तों की पृष्ठभूमि को आधार बताया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मानसरोवर यात्रा की चर्चा करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि बीआरओ ने लिपुलेख तक एक लिंक रोड बनाई है, जिसने मानसरोवर यात्रा को आसान बना दिया है। मानसरोवर यात्रा में अब पहले के मुकाबले 6 दिन का कम समय लगेगा।

Hindi News / Miscellenous India / India-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh- हमारा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती

ट्रेंडिंग वीडियो