कोविड-19 के खिलाफ जंग में मुकेश अंबानी के बाद टाटा, मित्तल और जिंदल भी आए सामने
जल्द हटाई जा सकती है निर्यात से रोक
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भारत ने निर्यात पर रोक हटाने की अपील को मान लिया है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही निर्यात से रोक हटाई जा सकती है। जो बाइडेन प्रशासन ने भारत की गुजारिश को लेकर कहा है कि हम भारत की फार्मास्युटिकल जरूरतों को समझते हैं। इस मसले पर विचार करेंगे। इसके अलावा अमेरिकी सरकार ने यह भी माना है कि घरेलू कंपनियों की ओर से पहले अपने नागरिकों को प्राथमिकता दिए जाने की नीति के तहत ऐसा हुआ है। इसके चलते अमेरिकी कंपनियों को पहले अपने देश की जरूरतों को पूरा करने पर फोकस करना पड़ा। इस एक्ट की वजह से कंपनियों को दवाओं से लेकर पीपीई किट तक के निर्माण में पहले अमेरिका पर ही फोकस करना पड़ा।
कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए वैक्सीन की जरूरत
आपको बता दें कि भारत में इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है। कोविड— 19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है। कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए वैक्सीन की बहुत ज्यादा जरूरत है। वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत है। पिछले दिनों सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से ट्वीट कर वैक्सीन के कच्चे माल के निर्यात पर रोक हटाने की अपील की थी।