सूत्रों के हवाले से खबर है कि सेना ( Indian Army ) ने पूर्वी लद्दाख ( Ladakh ) में देमचोक और पैंगोंग के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी पाबंदी लगा दी है। वहीं, बॉर्डर पर भारतीय सेना की हलचल बढ़ने लगी है। सूत्रों का कहना है कि चीन सीमा से सटे श्रीनगर लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद किया गया है। बता दें कि हिंसक झड़प के बाद केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना को खुली छूट दी गई है।
बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन
जानकारी के अनुसार चीन ने बॉर्डर पर और अधिक सैनिकों की तैनाती की है। साथ ही निर्माण उपकरण और हथियार आदि भी भेजे हैं। इधर, भारतीय सेना भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। गलवान घाटी, दौलत बेग ओल्डी,चुशुल और देपसांग में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।
हाई अलर्ट पर तीनों सेना
एलएसी पर बढ़ते तनाव के बीच वायुसेना और नौसेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। चीन से सटे बॉर्डर पर सेना पैनी नजर रखे हुए हैं। बुधवार को दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन हर बार बैठक बेनतीजा रही। जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए है। बता दें कि 15 जून को चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया था, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।