विविध भारत

India-China Standoff: बॉर्डर पर बढ़ी हलचल, लद्दाख में खाली कराए जा रहे गांव, मोबाइल कनेक्टिविटी बंद

-India-China Standoff Update: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी ( Galvan Valley ) में हुई हिंसक झड़प के बाद भी चीन ( China ) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। -जानकारी के अनुसार चीन ने गलवान घाटी में सैंकड़ों सैनिकों को दाखिल कराया है।-भारत ( India Action ) ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।सेना ( Indian Army ) ने पूर्वी लद्दाख ( Ladakh ) में देमचोक और पैंगोंग के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी पाबंदी लगा दी है।

Jun 18, 2020 / 05:32 pm

Naveen

India-China Standoff: लद्दाख में खाली कराए जा रहे गांव, मोबाइल कनेक्टिविटी बंद

नई दिल्ली।
India-China Standoff Update: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी ( Galvan Valley ) में हुई हिंसक झड़प के बाद भी चीन ( China ) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जानकारी के अनुसार चीन ने गलवान घाटी में सैंकड़ों सैनिकों को दाखिल कराया है। इसके साथ ही निर्माण से जुड़े भारी उपकरण भी गलवान घाटी में भेजे गए हैं। वहीं, भारत ( India Action ) ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सेना ( Indian Army ) ने पूर्वी लद्दाख ( Ladakh ) में देमचोक और पैंगोंग के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी पाबंदी लगा दी है। वहीं, बॉर्डर पर भारतीय सेना की हलचल बढ़ने लगी है। सूत्रों का कहना है कि चीन सीमा से सटे श्रीनगर लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद किया गया है। बता दें कि हिंसक झड़प के बाद केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना को खुली छूट दी गई है।

बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन
जानकारी के अनुसार चीन ने बॉर्डर पर और अधिक सैनिकों की तैनाती की है। साथ ही निर्माण उपकरण और हथियार आदि भी भेजे हैं। इधर, भारतीय सेना भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। गलवान घाटी, दौलत बेग ओल्डी,चुशुल और देपसांग में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।

china_border_tension_03.jpg

हाई अलर्ट पर तीनों सेना
एलएसी पर बढ़ते तनाव के बीच वायुसेना और नौसेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। चीन से सटे बॉर्डर पर सेना पैनी नजर रखे हुए हैं। बुधवार को दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन हर बार बैठक बेनतीजा रही। जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए है। बता दें कि 15 जून को चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया था, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

Hindi News / Miscellenous India / India-China Standoff: बॉर्डर पर बढ़ी हलचल, लद्दाख में खाली कराए जा रहे गांव, मोबाइल कनेक्टिविटी बंद

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.