Army Recruitment Scam Case में CBI की छापेमारी, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 17 अधिकारियों पर केस दर्ज
कोरोना से जंग : PM मोदी ने फिर बुलाई बैठक, सभी मुख्यमंत्रियों से 17 मार्च को करेंगे बात
गुजरात में कोरोना वायरस के 900 केसा दर्ज किए गए
आपको बता दें कि गुजरात में तेजी के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के 900 केसा दर्ज किए गए हैं। जबकि इससे पहले राज्य के आठ इलाको में प्रशासन ने खाने-पीने की चीजों वाली दुकानें 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया है। कोरोना के बढ़ते केसों का ही नतीजा है कि सरकार ने बाकी के तीन टी-20 मैच दर्शकों के बिना ही कराने का निर्णय लिया है।
कोरोना वैक्सीनेशन की प्रमाणिकता पर सवाल, डॉक्टर दंपत्ति दोनों डोज लगने के बाद भी संक्रमित
19 लाख 77 हजार 802 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहले खुराक दी
आपको बता दें कि गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 900 केस सामने आए हैं। पिछले चालीस दिनों के भीतर एक दिन में आए यह सबसे ज्यादा कोरोना केसों की संख्या बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में अब तक 19 लाख 77 हजार 802 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहले खुराक दी जा चुकी है। जबकि 5 लाख 635 लोगों वैक्सीन के दोनों खुराक पा चुके हैं।