Coronavirus की मार से बेहाल Delhi Metro, अगस्त से अगले आदेश तक स्टाफ की कटेगी सैलरी
वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर
आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वास पैरामीटर में सुधार देखने को मिला है, हालांकि वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।” हॉस्पिटल अधिकारियों ने आगे बताया कि प्रणब महत्वपूर्ण और क्लिनिकल पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं। उनकी देखभाल के लिए एक्सपर्ट्स की एक टीम को लगाया गया है, जो उनका करीब से अवलोकन कर रही है। इससे पहले बुधवार को, अधिकारियों ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ रही है।
Supreme Court के फैसले के बाद, BJP ने Rahul Gandhi पर PM-Cares मामले में निशाना साधा
प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी ब्रेन क्लॉट की आपात सर्जरी की गई थी। प्रणब को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो वह कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। प्रणब दा ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि एक अलग मेडिकल प्रक्रिया के तहत हॉसिपटल में भर्ती होने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट होने और कोरोना जांच कराने की अपील की थी।
Chhattisgarh: Facebook officer Ankhi Das समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या मामला
इससे दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने अपने पिता के सेहत की जानकारी देते हुए कहा था कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि आप सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टर्स के ईमानदार प्रयासों के कारण मेरे पिता की हालत अब स्थिर हैं! उन्होंने आगे कहा कि उनका स्वास्थ्य नियंत्रण में हैं और उसकी देखरेख की जा रही है! उनके सुधार में सकारात्मक संकेत देखे गए हैं! मैं आप सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं।”