scriptIMD का अलर्ट: Amphan के बाद Odisha से लगे इलाकों में अब Cyclonic activity का खतरा | IMD says Cyclonic activity in areas adjoining Odisha after amphan | Patrika News
विविध भारत

IMD का अलर्ट: Amphan के बाद Odisha से लगे इलाकों में अब Cyclonic activity का खतरा

ओडिशा के तटीय इलाकों में एक बार फिर तूफान का खतरा मंडरा रहा है
IMD के अनुसार ओडिशा से सटे समुद्री क्षेत्र में साइक्लोनिक ऐक्टिविटी की आशंका

Jun 22, 2020 / 05:33 pm

Mohit sharma

jjj.jpg

नई दिल्ली। साइक्लोन अम्फान ( cyclone amphan ) के बाद ओडिशा ( odisha) के तटीय इलाकों (Coastal areas ) में एक बार फिर तूफान का खतरा (Storm threat ) मंडरा रहा है। मौसम विभाग ( IMD ) ने ओडिशा में समुद्री तूफान ( Thunderstorms in Odisha ) आने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ( weather department ) ने ओडिशा से सटे समुद्री क्षेत्र में साइक्लोनिक ऐक्टिविटी ( Cyclonic activity ) की जानकारी दी है।

इसके साथ ही अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ मौसम विभाग के एक्सपर्ट तटीय इलाकों ( coastal areas ) में पैदा होने वाली स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।

Delhi में घुसे Jaish-e-Mohammad और Lashkar के 4 आतंकी, Police Commissioner ने बुलाई बैठक

h.png

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि ओडिशा अंदरूनी क्षेत्रों और उसके आसपास इलाकों में समुद्री क्षेत्र में 0.9 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर के बीच दक्षिण की ओर झुकाव वाला साइक्लोन बन रहा है। लेकिन इसके तीन दिनों के भीतर उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि ओडिशा में पिछले दिनों अम्फान साइक्लोन ने कहर मचाया था। अम्फान साइक्लोन की वजह से ओडिशा के जिलों में भारी नुकसान हुआ था।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि ओडिशा अंदरूनी क्षेत्रों और उसके आसपास इलाकों में समुद्री क्षेत्र में 0.9 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर के बीच दक्षिण की ओर झुकाव वाला साइक्लोन बन रहा है। लेकिन इसके तीन दिनों के भीतर उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि ओडिशा में पिछले दिनों अम्फान साइक्लोन ने कहर मचाया था। अम्फान साइक्लोन की वजह से ओडिशा के जिलों में भारी नुकसान हुआ था।

 

 

Hindi News / Miscellenous India / IMD का अलर्ट: Amphan के बाद Odisha से लगे इलाकों में अब Cyclonic activity का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो