नई दिल्ली। मौसम का मिजाज ( Weather forecast ) लगातार बदल रहा है। मानसून ( Monsoon ) ने देश के कई राज्यों में अपनी आमद दर्ज करवा दी। हालांकि उत्तर भारत ( Rain in North India ) के कई इलाकों में भीषण गर्मी उमस से राहत के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR ) में अगले 7 सात गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। यहां 29 जून तक अच्छी बारिश ( Rain ) की संभावना है।
खास बात यह है कि अब आपको घर से बाहर निकलने के पहले कलर कोड बता देगा कि आपके इलाके में बारिश का क्या मिजाज रहने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में मानसून की आहट से पहले ही मौसम विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यही वजह है कि दिल्लीवासियों के लिए एक नया इंपेक्ट बेस्ड फोरकास्ट सिस्टम लॉन्च ( Impect Forecast system ) किया गया है।
इस तरह काम करता है नया सिस्टम भारतीय मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए नया वेदर अपडेट सिस्टम लॉन्च किया है। IMD के इस नए सिस्टम में कलर कोड का फीचर एड किया है। इसके तहत चार रंगों के जरिये आप बारिश की स्थिति जान सकते हैं।
चार रंगों में पहला रंग हरा है। इसका मतलब है बारिश का कोई रिस्क नहीं है। हीं दूसरा रंग है पीला यानी बहुत कम बारिश की संभावना, तीसरा रंग है नारंगी यानी मध्यम से अच्छी बारिश हो सकती है और चौथा रंग है लाल यानी इसमें भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में आप रंगों के मुताबिक बारिश का हाल जानकर घर से निकल सकते हैं।
इस नए फीचर के लिए आपको IMD की वेबसाइट http://rmcnewdelhi.imd.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको Delhi Impact Based Forecast नाम का नया फीचर ब्लिंक करता हुआ दिखेगा। इसमें आपको रोज अपडेट होने वाले रंग दिखाई देंगे।