तो क्या टॉप सीक्रेट एयर स्ट्राइक की सूचना लीक हुई? मनोज तिवारी को कैसे मिली पूरी जानकारी
‘अभिनंदन एक सच्चा सैनिक है’
वायुसेना के एयर मार्शल पद से रिटायर सिम्हाकुट्टी वर्धमान को अपने बेटे अभिनंदन की बहादुरी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अभिनंदन के लिए दुआएं करने वालों का मैं शुक्रिया अदा करता हूं, मेरा बेटा अभी ईश्वर की कृपा से जिंदा है, इसके लिए मैं उपरवाले का आभारी हूं। जिस बहादुरी से वो अपनी बात रख रहे हैं, वो एक सच्चे सैनिक की सबसे बड़ी निशानी है। मुझे यकीन है कि अभिनंदन की सलामती के लिए हर किसी के हाथ दुआओं में उठ रहे हैं। मेरी भी यही दुआ है कि अभिनंदन को पाकिस्तान किसी तरह की यातना न दे और वो सुरक्षित घर लौट आएं।
फिर मिले अलर्ट पर 200 घंटे की प्लानिंग, तय हुआ 13वें दिन घर में घुसकर मारेंगे
कुछ दिन में लेंगे अभिनंदन पर फैसला: पाक
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह पकड़े गए भारतीय पायलट अभिनंदन के स्टेटस पर अगले कुछ दिनों में फैसला करेगा। पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि बुधवार को पकड़ा गया भारतीय पायलट ‘सुरक्षित और स्वस्थ्य’ है। उन्होंने बताया कि भारत ने पायलट के मुद्दे को हमारे सामने उठाया है। हम कुछ दिनों में निर्णय लेंगे कि उस पर कौन सी संधि लागू होगी और उसे प्रीजनर ऑफ वॉर (पीओडब्ल्यू) स्टेटस दिया जाए या नहीं।