scriptगृहमंत्रालय ने राज्यों को लिखा खत, प्रवासी मजदूरों की देख-रेख के साथ चलाएं ज्यादा ट्रेनें | Home Ministry wrote letter to States make sure with rail ministry and run more trains migrant labour | Patrika News
विविध भारत

गृहमंत्रालय ने राज्यों को लिखा खत, प्रवासी मजदूरों की देख-रेख के साथ चलाएं ज्यादा ट्रेनें

MHA ने सभी राज्यों को लिखा खत
Migrant Labour के लिए ज्यादा Train चलाने के दिए निर्देश
पैदल चल रहे प्रवासियों के ठहरने और स्टेशन तक पहुंचने की व्यवस्था करें राज्य

May 19, 2020 / 02:31 pm

धीरज शर्मा

Home Ministry wrote letter to states run more train

गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों को लिखा खत, चलाएं ज्यादा ट्रेनें

नई दिल्ली। लॉकडाउन-4 ( Lockdown ) में घर वापसी के लिए बेताब प्रवासी मजदूरों ( Migrant Labour ) की हादसों में हो रही मौत के बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय ( Home Ministry ) एक बार फिर हरकत में आया है। मुख्य सचिव अजय भल्ला ( Ajay Bhalla ) ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर चिंता जाहिर करते हुए सभी राज्यों को एक खत लिखा है।
इस खत में सभी राज्यों से प्रवासी मजदूरों के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने को कहा गया है। खत में प्रवासी श्रमिकों के संकट को कम करने के लिए कई कदम उठाने के सुझाव भी दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि रेल मंत्रालय ( Railway Ministry ) से समन्वय कर सभी राज्य ज्यादा से ज्यादा विशेष ट्रेनें ( Special Train ) चलाएं।
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि साफ-सफाई, भोजन एवं स्वास्थ्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ठहरने की जगहों की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

भल्ला ने कहा कि बसों एवं ट्रेनों के प्रस्थान के बारे में और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए क्योंकि स्पष्टता के अभाव में और अफवाहों के चलते श्रमिकों में बेचैनी देखी गई है।
प्रवासी श्रमिकों के बीच महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की खास जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा सकता है।

पैदल चल रहे मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था करें
भल्ला ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि पैदल चल रहे मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था की जाए। उन्हें निर्धारित स्थानों पर या परिवहन के माध्यम उपलब्ध करावाए जाएं।
इन सभी मजदूरों को करीबी बस अड्डे या रेलवे स्टेशन तक भेज सकते हैं, प्रवासियों के पते एवं फोन नंबर लिखें जो आगे संपर्कों का पता लगाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

NGO से लें मदद
प्रवासी मजदूरों की देखरेख और उनके ठहरने के स्थानों पर काम के लिए एनजीओ की मदद लें। भल्ला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों या एनजीओ कर्मियों की ओर से ठहरने के स्थान पर लंबे समय तक पृथकवास के लिए रोके जाने संबंधी धारणा को खत्म करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
प्रवासी मजदूरी की बसों को मिले मंजूरी
गृह सचिव ने कहा कि इसके अलावा अंतरराज्यीय सीमा पर प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बसों को जाने की अनुमति दी जाए, श्रमिक जहां हैं उन्हें वहीं रोकने के लिए खाने, स्वास्थ्य सुविधाओं व काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए।

Hindi News / Miscellenous India / गृहमंत्रालय ने राज्यों को लिखा खत, प्रवासी मजदूरों की देख-रेख के साथ चलाएं ज्यादा ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो