बैठक में अमित शाह ( Amit Shah ) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) के फैलावा व इंतजामों की समीक्षा की।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ समन्वय के लिए मंत्रालय में 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की।
यही नहीं बैठक में अधिकारियों की ओर से आए सुझावों के लिए शाह ने उनकी तारीफ भी की।
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान 957 नए केस आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, गृह मंत्रालय के संशोधित दिशा निर्देशों के अनुसार 20 अप्रैल 2020 से अनुमति प्रदान गतिविधियों एवं 03 May 2020 तक निषेध गतिविधियों की सूची भी जारी की गई है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी देशवासियों को लॉकडाउन का पूरी निष्ठा से पालन करना अनिवार्य है।
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए ही कोरोना वायरस का सहारा लिया गया है।
दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील
ऐसे जब तक कोई आपात स्थिति न हो कोई भी बाहर नहीं निकल सकता है। चिकित्सा जैसी आपातकाली सेवाओं के लिए भी नियमावली का पालन करते हुए घर से बाहर निकला जा सकता है।