scriptअनिल देशमुख पर परमबीर के आरोपों की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच, अब सच आएगा सामने | High court retired judge to investigate Parambir's allegations on Anil Deshmukh, now truth will come | Patrika News
विविध भारत

अनिल देशमुख पर परमबीर के आरोपों की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच, अब सच आएगा सामने

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की ओर से देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने का फैसला लिया।

Mar 28, 2021 / 01:01 pm

Dhirendra

parambir_-_deshmulh.png

Anil Deshmukh and Param Bir Singh

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने का निर्णय लिया है। इस बारे में मीडिया से बातचीत में खुद अनिल देशमुख ने बताया है कि अब जो भी सच है वह सामने आएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1376062826372984838?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने मीडिया को बताया है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप मुझ पर लगाए थे, मैंने उसकी जांच कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य शासन ने मुझ पर लगे आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज के द्वारा करने का निर्णय लिया है। अब जो भी सच है वह सामने आएगा।
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखने के बाद से महाराष्ट्र राजनीति में सियासी बवाल चरम पर है। बीजेपी चिट्ठी कांड के बाद से गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि परमबीर के आरोपों में दम नहीं हैं।

Hindi News / Miscellenous India / अनिल देशमुख पर परमबीर के आरोपों की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच, अब सच आएगा सामने

ट्रेंडिंग वीडियो