इन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका
मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पश्चिमी तट और महाराष्ट्र में मानसून की सक्रियता से जगह-जगह बारिश हुई है। स्काइमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। मौसम पूर्वानुमानकर्ता के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, बिहार, पूर्वोत्तर के राज्यों समेत पश्चिम बंगाल मानसून की सक्रियता से बारिश हो सकती है।
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
गौरतलब है कि मुंबई और गुजरात में मानसून सक्रिय है। मुंबई में लगातार पानी गिरने से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मुंबई के कई निचले इलाकों में सड़कों और घरों में जलजमाव है। पिछले दिनों मुंबई में बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे होने के चलते एक शख्स की मौत हो गई।