scriptकर्नाटक के तटीय और दक्षिणी इलाकों में जबर्दस्त बारिश, यातायात पर बुरा असर | Heavy rain in coastal-south Karnataka, Rail-Road traffic disrupted | Patrika News
विविध भारत

कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी इलाकों में जबर्दस्त बारिश, यातायात पर बुरा असर

मानसून के मजबूत होने से असमान्य रूप से क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।

Heavy Rains

कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी इलाकों में जबर्दस्त बारिश, यातायात पर बुरा असर

बेंगलुरू। कर्नाटक के तटवर्ती और दक्षिण के भीतरी जिलों में 35 सेंटीमीटर बारिश से ट्रेन और बस सेवाओं को बंद करने को बाध्य होना पड़ा है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के बेंगलुरू प्रभाग ने अपनी मौसम संबंधी सलाह में कहा, ‘तटीय और दक्षिण के भीतरी जिलों में दक्षिण पश्चिम मानसून के मजबूत होने से असमान्य रूप से क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हुई है।’
24 घंटों में दर्ज हुई रिकॉर्ड बारिश

कर्नाटक के राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) के अनुसार, तटवर्ती जिले उडुपी में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश 35.7 सेमी रिकॉर्ड की गई है। दक्षिण कन्नड़ के दूसरे तटवर्ती जिलों में अधिकतम 33.8 सेमी बारिश, जबकि उत्तर कन्नड़ में 33.6 सेमी बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण के आतंरिक जिलों कोडागू में 28.8 सेमी, चिकमगलुरु में 25.1 सेमी, हासन में 24.5 सेमी और शिवमोगा में 33.6 सेमी बारिश हुई। राज्य के उत्तरी हिस्से के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
अभी दो दिनों तक और भारी बारिश की संभावना

भारी बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में सोमवार से भूस्खलन की सूचना मिली है, खासतौर से बेंगलुरू-मंगलुरू मार्ग पर, जिससे कई सरकारी बसों और ट्रेनों को अपनी सेवाएं मंगलवार रात से रोकनी पड़ी हैं। राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण में केरल भी भारी बारिश झेल चुका है। लंबे समय से भारी बारिश के चलते राज्य में करीब महीने भर तक बाढ़ के हालात बने रहे ।

Hindi News / Miscellenous India / कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी इलाकों में जबर्दस्त बारिश, यातायात पर बुरा असर

ट्रेंडिंग वीडियो