ये नई तस्वीरें आपको दस बार तंबाकू सेवन को लेकर सोचने पर मजबूर कर देंगी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू के इस्तेमाल और थूकने पर रोक लगाने को कहा था।
लॉकडाउन से सुधरा वायु प्रदूषण, अब बिहार से दिखाई देने लगा माउंट एवरेस्ट, कई दशकों बाद ऐसा संभव रिकॉर्डतोड़ बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, अब तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान अंफन,जारी हुआ अलर्ट ये किया बदलावकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के मुताबिक तंबाकू-सिगरेट उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को 1 सितंबर से नई फोटो छापनी होंगी। इन फोटो पर लिखा है कि तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है, जबकि इससे पहले तस्वीरों पर लिखा होता था तंबाकू कैंसर का कारण है।
मुख्य सचिवों को भेजा गया पत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा गया है। इस पत्र में लिखा है- गैर धूम्ररहित चबाने वाले तंबाकू, पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार अधिक बनने लगती है। इसकी वजह से थूकने की अत्याधिक इच्छा होती है।
सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार में तेजी आ सकती है। ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद ( ICMR ) ने जनता से चबाने वाले तंबाकू के उत्पादों के सेवन से दूर रहने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील की है।
नई स्वास्थ्य चेतावनियों का उल्लंघन, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन,व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का निषेध) अधिनियम, 2003 की धारा 20 में निर्धारित प्रावधानों के तहत करावास या जुर्माने के साथ दंडनीय अपराध होगा।