इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि तबलीगी जमात के कई लोग कोरोना वायरस (Coronavirus in India ) से संक्रमित पाए गए हैं।
अब वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद कंधावली ( Maulana Mohammad Saad Kandhavali ) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि मौलाना साद सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते हैं।
क्या अभी और बढ़ेगी लॉकडाउन की मियाद? राज्यों ने अपने लोगों को बुलाने में दिखाई तेजी
मौलाना साद के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि तबलीगी जमात के मुखिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कहने पर ही मौलाना साद ने अपनी कोरोना जांच कराई थी।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच मौलाना मो. साद कांधलवी की तलाश में ताबड़तोड़ छापे मार रही है।
क्राइम ब्रांच की 6 सदस्यीय एक टीम ने दो दिन पूर्व भी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला कस्बे में मौलाना साद के एक संभावित अड्डे पर छापा मारा।
घंटी बजते ही 91 साल के पूर्व विधायक ने उठाया फोन, आवाज आई…मैं पीएम मोदी बोल रहा हूं
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपने थाने में 31 मार्च 2020 को मौलाना मो. साद कांधलवी और उनके पांच-छह अन्य सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।
यह एफआईआर निजामुद्दीन थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश वालिया के बयान पर दर्ज की गई थी।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronacirus-worker-fed-poor-people-with-haj-pilgrimage-money-6037293/" target="_blank" rel="noopener">मिसाल! मजदूरी कर ‘हज यात्रा’ के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना