scriptहरियाणा: हिसार में CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | Haryana: Police lathi charge on farmers protesting in front of CM Manohar Lal Khattar in Hisar | Patrika News
विविध भारत

हरियाणा: हिसार में CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हरियाणा: हिसार में सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

May 16, 2021 / 09:23 pm

Mohit sharma

untitled.png

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar ) को उस समय किसानों के रौद्र रूप का सामना करना पड़ गया, जब वह रविवार को हिसार में 500 बेड्स की क्षमता वाले कोविड हॉस्पिटल ( Covid hospital ) का उद्घाटन करने पहुंचे। किसानों ने सीएम खट्टर के सामने प्रदर्शन क रना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ( haryana police ) को मोर्चा संभालना पड़ा। लेकिन गुस्साए किसानों के आगे पुलिस की एक न चली और वो बैरीकेड्स तोड़कर अंदर घुस आए। प्रदर्शनकारियों को सीएम खट्टर की ओर बढ़ता देख पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

Plasma Therapy नहीं कोरोना के इलाज में कारगर, गाइडलाइन से हटा सकती है सरकार

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी फटकारी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। जानकारी के अनुसार पुलिस के साथ इस टकराव में कई किसान घायल हो गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गुरुग्राम में दो और अस्पताल – 100 बेड का फील्ड अस्पताल और 300 बेड का कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पानीपत में रिफाइनरी के करीब एक गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के लिए 25 डॉक्टर और 150 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। मुख्यमंत्री खट्टर यहां से सीधा हिसार पहुंचे। जहां उनको 500 बेड्स की क्षमता वाले एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करना था।

इस बीच मुख्यमंत्री खट्ट ने एक बार फिर किसानों को कोरोना महामारी का वास्ता देकर अपने घरों को लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर किसान फिर से आंदोलन कर सकते हैं। CM खट्टर ने कहा कि कोविड की पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 3,000 मामले सामने आए। इस बार रोजाना करीब 16,000 मामले सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को शुरू में भारी दबाव का सामना करना पड़ा। लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। प्रदेश को इस समय 282 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल रही है। उन्होंने कहा कि 350 संस्थाओं के सहयोग से मरीजों के घरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / हरियाणा: हिसार में CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो