मौसम विभाग की चेतावनी: इस बार पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, इन इलाकों को तपाएगी सूरज की तपिश
पिछले 24 घंटों में देश में 12,286 नए मामले
एक रिपोर्ट के अनुसार यह हॉस्टल एक आर्मी स्कूल का है। एक स्थान से कोरोना के इतने सारे केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। करनाल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हॉस्टल के तीन लड़के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से 390 लड़कों की जांच कराई गई, जिनमें से 54 लोगों लड़कों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से उपजी चिंता के बीच पिछले 24 घंटों में देश में 12,286 नए मामले और 91 मौतें दर्ज हुईं हैं।
अब कोरोना वायरस के 1,68,358 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब मामलों की कुल संख्या 1,11,24,527 और मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है। देश में मामलों के पॉजिटिव आने की दर बढ़कर 1.51 प्रतिशत तक हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में 12,464 रोगियों को छुट्टी देने के बाद देश में अब कोरोनावायरस के 1,68,358 सक्रिय मामले हैं। अब तक देश में कुल 1,07,98,921 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और रिकवरी दर 97.07 प्रतिशत हो गई है।
Farmer Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर ‘रोटेशन पॉलिसी’ का असर, बड़े चेहरे न होने पर भी जुट रहे किसान
कोविड प्रोटोकॉल के पालन में बरती जा रही ढिलाई
वहीं मामलों के बढ़ने को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि इसके लिए कोरोना वायरस का म्यूटेशन और नए वैरिएंट जिम्मेदार हैं। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लोगों द्वारा बरती जा रही ढिलाई भी बड़ा कारण है।हालांकि पिछले 15 दिनों से मामले बढ़ने से पहले फरवरी के मध्य में अधिकारियों ने कहा था कि देश में औसत दैनिक संक्रमण के मामले 9,000 से 12,000 के बीच और मौतों के आंकड़े 78 से 120 के बीच थे। पिछले हफ्ते दर्ज हुए मामलों को देखें तो साप्ताहिक औसत के 90 फीसदी मामले 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात का था। मामलों की बढ़ती संख्या की चिंता के बीच केंद्र ने इन राज्यों में अपनी टीमें भी भेजी हैं।