सिर्फ इमरजेंसी केस ऑपरेट होंगे खास बात यह है कि जिन डॉक्टरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया वो सभी जच्चा-बच्चा वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे। इस घटना के बाद रोहतक पीजीआई के जच्चा-बच्चा वार्ड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। फिलहाल डिलीवरी संबंधित केवल इमरजेंसी केस ही ऑपरेट होंगे। बाकी सभी मामलों को सिविल अस्पताल भेजा जाएगा।
चार की मौत इस बीच सूचना यह भी है कि हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। जबकि कोरोना संक्रमण के 980 नए मामले सामने आए। वहीं देशभर में कोविड—19 के 24 घंटे में 53,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 354 लोगों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है।