scriptदेशभर में मनाया जा रहा है हैप्पी क्रिसमस, प्रार्थना के लिए चर्च में काफी संख्या में जमा हुए लोग | Happy Christmas is being celebrated all over the country, a large number of people gathered in the church for prayer | Patrika News
विविध भारत

देशभर में मनाया जा रहा है हैप्पी क्रिसमस, प्रार्थना के लिए चर्च में काफी संख्या में जमा हुए लोग

ऑनलाइन प्रार्थना सभा में भी शामिल होने की अपील।
तिरुवनंतपुरम में सेंट जोसेफ मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे।

 
 

Dec 25, 2020 / 09:28 am

Dhirendra

chrismas

क्रिसमस के मद्देनजर बाजारों में दिखी काफी रौनक।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच केरल के तिरुवनंतपुरम में सेंट जोसेफ मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोग क्रिसमस की प्रार्थना के लिए जमा होने लगे हैं। लोगों के इस त्योहार को लेकर अलग तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से प्रार्थना में शामिल होने की अपील की गई है।
https://twitter.com/hashtag/Christmas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
क्रिसमस की खुशी में जहां चर्च में प्रार्थना सभाएं चल रही हैं वहीं बच्चों द्वारा यीशु आया मुक्ति ले साथ आया.. आदि भजनों का गायन भी किया जा रहा है। बाजारों में भी क्रिसमस के मद्देनजर काफी रौनक है।
देशभर में चर्च कंपाउंडों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कई स्थानों पर ईसा मसीह की बचपन की कुटिया आस्था का केंद्र बनी हुई है। क्रिसमस का समान बेचने वाली दुकानों पर क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज, क्रिसमस टेडीबियर, क्रिसमस ड्रेस, सजावट के फूल व झालर आदि की खरीदारी में लोग कल से ही जुटे हैं। लोगों में मैरी क्रिसमस के मैसेज भेजने का सिलसिला भी जारी है।

Hindi News / Miscellenous India / देशभर में मनाया जा रहा है हैप्पी क्रिसमस, प्रार्थना के लिए चर्च में काफी संख्या में जमा हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो