scriptGujrat : मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली Lady constable की बढ़ी मुसीबत, 3 मामलों में जांच जारी | Gujrat: Lady constable who taught a lesson to minister's son increased trouble investigation start in 3 cases | Patrika News
विविध भारत

Gujrat : मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली Lady constable की बढ़ी मुसीबत, 3 मामलों में जांच जारी

 

Departmental level पर Sunita Yadav के खिलाफ लगे हैं लापरवाही के तीन आरोप।
तीनों आरोपों की जांच Assistant Police Commissioner JK Pandya कर रहे हैं।
Constable Sunita Yadav ने किया जांच शुरू होने से पहले इस्तीफा देने का दावा।

Jul 17, 2020 / 12:04 pm

Dhirendra

gujrat.jpg

Departmental level पर Sunita Yadav के खिलाफ लगे हैं लापरवाही के तीन आरोप।

नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के सूरत ( Surat ) में प्रदेश सरकार में मंत्री कुमार कनाणी ( Minister Kumar Kanani ) के बेटे प्रकाश कनाणी ( Prakash Kanani ) को लॉकडाउन ( Surat Lockdown ) के उल्लंघन को लेकर आड़े हाथों लेने का दुस्साहस करने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ( Constable Sunita Yadav ) की मुसीबतें पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने उनके खिलाफ एक के बाद एक कदम उठाते हुए तीन-तीन मामलों में जांच बैठा दी है।
दूसरी तरफ गुजरात पुलिस ( Gujrat Police ) में कांस्टेबल सुनीता यादव ने दावा ( Constable Sunita Yadav ) किया है कि उन्होंने अपने पद से जांच शुरू होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सेना की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

सुनीता के खिलाफ ये हैं आरोप

विभागीय स्तर ( Department inquiry ) पर सुनीता के ऊपर पहला आरोप यह लगा है कि वह लोगों को सड़क पर उठक-बैठक कराती थी। इस बात को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई हैं। दूसरा आरोप उनके ऊपर बीते 9 जुलाई से अपनी ड्यूटी से गायब होने का लगा है। इसके अलावा उसके खिलाफ मंत्री के बेटे को फटकार लगाने की जांच पहले से चल रही है।
9 जुलाई से ड्यूटी पर नहीं पहुंची सुनीता

कॉन्स्टेबल सुनीता यादव (Constable Sunita Yadav) के खिलाफ जांच के आदेश सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ( Surat Police Commissioner RB Brahmadatta ) ने दिए हैं। माना जा रहा है कि 8 जुलाई को मंत्री के बेटे के साथ हुए विवाद के अगले दिन 9 जुलाई से सुनीता ड्यूटी पर नहीं जा रही हैं। सुनीता यादव ने बता चुकी हैं कि वह अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं।
Rajasthan Political Crisis : सबको चौंकाते हुए सचिन पायलट ने चिदंबरम को मिलाया फोन, CM बोले – आने वाला कल उनका है

सुरक्षा के लिए 2 सशस्त्र गार्ड तैनात

फिलहाल, सुनीता यादव के खिलाफ तीनों आरोपों की जांच असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जेके पांड्या ( Assistant Police Commissioner JK Pandya ) कर रहे हैं। वहीं सुनीता ने अपनी जान को खतरा बताया था। इसलिए उसे सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र गार्ड ( 2 armed guards ) दिए गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Gujrat : मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली Lady constable की बढ़ी मुसीबत, 3 मामलों में जांच जारी

ट्रेंडिंग वीडियो