आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 36,469 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,46,429 हो गई है। वहीं देेश में 488 नई मौतों के बाद मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,19,502 हो चुकी है। इसके अलावा 27,860 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,25,857 हो गई है। 63,842 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या 72,01,070 पहुंच चुकी है।