जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम के बारे में गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल पटेल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं। इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम हैं। मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में व्यापक पुर्ननिर्माण का काम किया गया जो तब शुरू हुआ था जब मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह राज्य क्रिकेट इकाई के अध्यक्ष थे।
बता दें कि मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट लगाई गई हैं जिससे नए लुक के इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगां।