विविध भारत

गुजरातः मर्सडीज के इंजन में फंसी थी बिल्ली, बचाने के लिए व्यापारी ने खुलवा डाली पूरी कार

समाज में मानवता अभी भी जिंदा है और इसका ताजा उदाहरण गुजरात के एक व्यापारी के रूप में सामने आया है। इस व्यापारी की कार के इंजन में कहीं पर बिल्ली फंसी थी और उसकी केवल आवाज आ रही थी, पता नहीं चल रहा था कि वो कहां है।

नए BS-IV इंजन के साथ लॉन्च होगी Mercedes C 300 Cabriolet, जानें कितनी होगी कीमत

अहमदाबाद। समाज में मानवता अभी भी जिंदा है और इसका ताजा उदाहरण गुजरात के एक व्यापारी के रूप में सामने आया है। इस व्यापारी की कार के इंजन में कहीं पर बिल्ली फंसी थी और उसकी केवल आवाज आ रही थी, पता नहीं चल रहा था कि वो कहां है। काफी ढूंढ़ने के बाद जब बिल्ली नहीं मिली, तो व्यापारी ने अपनी पूरी कार खुलावा डाली और बिल्ली को बचाया।
घटना 30 नवंबर की है। सूरत के व्यापारी जयेशभाई टेलर का मछली निर्यात का बड़ा काम है। वो शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित अमरीकी दूतावास में थे। उनका परिवार अपनी बेटी के साक्षात्कार के लिए यहां पहुंचा था। इसके बाद परिवार दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर जाने वाला था।
सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन जाने के दौरान उन्हें बिल्ली की म्याऊं सुनाई दी। परिवार के साथ उनका पालतू कुत्ता भी कार में था। बिल्ली की आवाज सुनकर वो भौंकने लगा। कार रोककर जब उन्होंने शीशा नीचे किया, तो बिल्ली की आवाज और तेज हो गई।
 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बिल्ली की आवाज सुनने के बाद कार रुकवाकर ड्राइवर से यह देखने को कहा कि बिल्ली कहां है। ड्राइवर ने काफी खोजा लेकिन बिल्ली नहीं मिली। इसके बाद टेलर खुद बाहर निकले और बिल्ली को ढूंढ़ने लगे। काफी खोजबीन के बाद उन्हें मर्सडीज के इंजन से बिल्ली के बच्चे की आवाज आती सुनाई दी। टेलर ने तब फैसला लिया कि पहले वो बिल्ली को बचाएंगे और इसके लिए अपनी यात्रा निरस्त कर दी।
इसके बाद परिवार ने बिल्ली के बच्चे की मदद के लिए पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस भी मदद में नाकाम रही और बिल्ली का बच्चा कहां फंसा है, पता नहीं लगा सकी। स्थानीय लोग और मैकेनिक भी मदद के लिए पहुंचे लेकिन कोई हल नहीं निकला। तब टेलर ने कार को मर्सडीज बेंज सर्विस सेंटर ले जाने का मन बनाया।
कार सर्विस सेंट पहुंची लेकिन मर्सडीज के कर्मचारी भी बिल्ली का बच्चा कहां फंसा है, ढूंढ़ने में असफल रहे। कार को पलटाकर भी देखा लेकिन बिल्ली का बच्चा नहीं मिला। इसके बाद टेलर ने सर्विस सेंटर मैनेजर से कहा कि वो कार के पूरे इंजन को खोल डालें और फिर देखें कि बच्चा कहां फंसा है, ताकि उसे बचाया जा सके। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद वो बिल्ली के बच्चे को बचा सके, जो फिसलकर इंजन के भीतर चला गया था।
टेलर के परिवार ने बिल्ली के बच्चे को बचाने के बाद इसे एनिमल शेल्टर भिजवाया और फिर वो सिद्धिविनायक मंदिर जाने के लिए निकले।

Hindi News / Miscellenous India / गुजरातः मर्सडीज के इंजन में फंसी थी बिल्ली, बचाने के लिए व्यापारी ने खुलवा डाली पूरी कार

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.