कांग्रेस के इस नेता का क्यों सम्मान करते हैं प्रधानमंत्री मोदी, भरे सदन में किया खुलासा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के गरीब लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत गैस का कनेक्शन लेने वाले को सरकार 1600 रुपए पहुंचाती है। दरअसल, ये पैसे सरकार आवेदक को गैस कनेक्शन खरीदने के लिए देती है। यही नहीं इसके साथ ही सरकार कनेक्शन धारक को चूल्हा खरीदने और सिलेंडर भरवाने में आने वाले खर्च के लिए किस्त की सुविधा भी देती है।
जानिए कैसे करें आवेदन
– गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला कोई भी परिवार उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है।
– आवेदन के दौरान केवाईसी फॉर्म भी भरा जाता है, जिसके बाद इसको एलपीजी केंद्र पर सबमिट कर दिया जाता है।
– आवेदन के फार्म को उज्ज्वला योजना के पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
– जबकि इसको एलपीजी केंद्र से भी लिया जा सकता है
Uttarakhand: जानिए क्या है चमोली त्रासदी की असली वजह? अचानक ऐसे फट गया बर्फ का पहाड़
लगाने होंगे ये कागजात
– बीपीएल राशन कार्ड
– आधार कार्ड
– वोटर आईडी
– पासपोर्ट साइज फोटो
– राशन कार्ड की कॉपी
– गजेटेड अधिकारी से सत्यापित पत्र
– एलआईसी की पॉलिसी
– बैंक का स्टेटमेंट
– बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
Alert: दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हिमालय के ग्लेशियर, खतरे में किन राज्यों का अस्तित्व?
आवेदन के लिए कौन है योग्य?
– उज्ज्वला योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं
– आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल हो
– आवेदन का परिवार बीपीएल कार्ड धारक हो
– किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए
– आवेदकी पहली बार गैस कनेक्शन ले रहा हो