scriptCoronavirus के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता जारी, रिकवरी रेट और टेस्ट की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी | Good News: Recovery Rate of Coronavirus cases in India high with maximum test done in last 24 hours | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता जारी, रिकवरी रेट और टेस्ट की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

देश में गुरुवार 24 सितंबर को किए गए अब तक के सर्वाधिक करीब 15 लाख टेस्ट।
कोरोना का कुल आंकड़ा 58 लाख पार, जबकि 47.56 लाख से ज्यादा हुए रिकवर।
एक्टिव केस का आंकड़ा 16.67 फीसदी और मृत्यु दर 1.59 फीसदी पर पहुंची।

Recovery Rate of Coronavirus cases in India high with maximum test done in last 24 hours

Recovery Rate of Coronavirus cases in India high with maximum test done in last 24 hours

नई दिल्ली। जिस दिन देश में कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक टेस्ट किए गए, उसी वक्त मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी बेहद तेजी से दिखाई दिया। बीते 24 घंटे में देश में करीब 15 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए। अब तक कुल 47 लाख 56 हजार 164 मरीजों को इस महामारी से निजात मिल चुकी है, जबकि बीते 24 घंटे में 81,177 मरीज रिकवर हुए।
बिना इंजेक्शन वाली COVID-19 Vaccine का ट्रायल, भारत बायोटेक-वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में करार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस के एक्टिव केस और रिकवर केस के बीच अंतर बढ़कर करीब 38 लाख पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिलहाल 47,56,164 कोरोना वायरस मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की तादाद 9,70,116 है।
अब बिना किसी कटौती के वापस होगी पूरी एडमिशन फीस, यूजीसी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

बेहद तेजी से कोरोना वायरस महामारी से ठीक होते मरीजों के चलते देश में शुक्रवार को इसका रिकवरी रेट बढ़कर 81.74 फीसदी हो गया है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 58 लाख 18 हजार 570 पहुंच गया है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आए।
https://twitter.com/hashtag/CoronaWatch?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अगर बात करें इस बीमारी से होने वाली मौतों की तो बीते 24 घंटों में 1,141 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अब तक देश में कुल 92,290 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने बताया है कि इनमें से कम से कम 83 फीसदी मौते 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हुई हैं। गुरुवार को दर्ज की गई नई मौतों में से लगभग 40 फीसदी (459) महाराष्ट्र से हैं, इसके बाद पंजाब में 76 और उत्तर प्रदेश में 67 की मौत हुई।
वहीं, गुरुवार 24 सितंबर को देश में 14 लाख 92 हजार 409 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जो अब तक किसी भी दिन किए गए सर्वाधिक टेस्ट हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6,89,28,440 कोरोना नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
नए अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा, वायु प्रदूषण के चलते बढ़ जाता है कोरोना वायरस का खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ठीक हुए कुल नए मामलों में से लगभग 73 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से देखने को मिले हैं। इनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल और असम शामिल हैं। महाराष्ट्र में 17,000 से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में एक दिन में 8,000 से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में से कम से कम 75 फीसदी 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। नए केस में महाराष्ट्र से 19,000 से ज्यादा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक दोनों से 7,000 से ज्यादा शामिल हैं।
https://youtu.be/MtKAM5lFusw

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता जारी, रिकवरी रेट और टेस्ट की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो