विविध भारत

Good News! अब सस्ते में कर सकेंगे AC-3 टियर में सफर, अगले साल से ट्रेन में लगेंगे नए डिजाइन के कोच

New AC-3 Tier Coaches : नए इकनॉमिकल एसी कोच का किराया थर्ड टियर एसी और स्लीपर के बीच का होगा
कम रुपए में ज्यादा से ज्यादा यात्री एसी क्लास में सफर कर सकें इस मकसद से रेलवे ने बनाया प्लान

Oct 15, 2020 / 06:03 pm

Soma Roy

New AC-3 Tier Coaches

नई दिल्ली। रेलवे के एसी-3 टियर कोच (AC-3 Tier Coaches) में सफर करना अब और भी सस्ता होगा क्योंकि रेलवे (Indian Railways) ट्रेनों में नए डिजाइन के एसी कोच लगाने जा रहा है। नए एसी थ्री टियर कोच को टूरिस्ट क्लास भी कहा जाएगा। इनका किराया काफी कम होगा, जिससे यात्री कम रुपए में एसी क्लास में सफर के मजे ले सकेंगे। ट्रेनों में ऐसे कोच अगले साल से लगाए जाएंगे। इनमें 72 की जगह 83 बर्थ होंगे। इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ की ओर से एक प्रेस कॉफ्रेंस में दी गई।
बताया जाता है कि नए एसी थ्री टियर कोच का किराया (Train Ticket Fare) स्लीपर और एसी थ्री के बीच का होगा। इस तरह के कोच को लगाने के पीछे का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कम रुपए में एसी क्लास में सफर कर सकें। पहले फेज में इस तरह के 230 डिब्बों का उत्पादन किया जाएगा। मालूम हो कि साल 2004-09 के बीच UPA सरकार के दौरान भी इकोनॉमिकल एसी 3-टियर क्लास डिब्बों को तैयार करने की योजना थी। उस वक्त गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनें लॉन्च की गई थी। हालांकि, यात्रियों में इसे लेकर क्रेज नहीं था। बाद में ट्रेन में भीड़भाड़ की स्थिति भी पैदा होने लगी। नतीजतन इस तरह के कोच का उत्पादन बंद कर दिया गया। मगर अब दोबारा ऐसे कोच को नए अंदाज में पेश किए जाने की तैयारी है।
ट्रेनों की बढ़ाई जा रही स्पीड
रेलवे यात्रियों को सुविधा देने एवं उन्हें कम समय में जल्दी गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कई प्लान बना रही है। इसी सिलसिले में ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है। अभी तक खास ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटा पर चल रही है। वहीं, नई दिल्ली से मुंबई और नई दिल्ली से कोलकत्ता पर जून 2021 तक 130 किमी प्रति घंटा पर ट्रेनें चलेंगी। भविष्य में ट्रेनों से स्लीपर क्लास कोच हटाने की कोई योजना नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / Good News! अब सस्ते में कर सकेंगे AC-3 टियर में सफर, अगले साल से ट्रेन में लगेंगे नए डिजाइन के कोच

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.