खुदरा बाजार में सोना 50222 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के आसपास आ गया है। एक तरह से देखा जाए तो कोरोना काल में सोने के भाव में यह अब तक की एक सबसे बड़ी गिरावट है।
सोने का भाव हाजिर में मंगलवार को जहां 50638 था वहीं मंगलवार को ये 50222 के साथ खुला यानी 461 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट 24 कैरेट सोने के भाव की है। इसी तरह 23 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक सोने के भाव में 459 से 270 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले महीने के मुकाबले करीब 6000 रुपए सोने के दाम नीचे गिरे हैं। 7 अगस्त की बात करें तो इस दिन एमसीएक्स पर सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच चुके थे। वहीं, सर्राफा बाजार में दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर नजर आ रहा था।
वहीं चांदी की बात करें तो चांदी के रेट में 1742 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। चांदी अब 58217 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। पिछले तीन दिन में चांदी 7688 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है।