BREAKING: अभी-अभी भाजपा को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र में CM पद के लिए नाम फाइनल!
डीजीपी की असमय मौत पर सिंह ने कहा कि यह स्तब्ध करने वाला है। नंदा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी के आधिकारिक दौरे पर थे, जब शनिवार तड़के उन्हें हृदयाघात हुआ।
नंदा की पत्नी भी पुडुचेरी की डीजीपी रह चुकी हैं। नंदा लगभग दो दशकों तक इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) से भी जुड़े रहे चुके हैं, इसके बाद वे गोवा के डीजीपी बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार नंदा शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे।
पुलिस महानिरीक्षण ने कहा कि उन्हे नंदा के परिजनों से उनके निधन की खबर मिली।
महाराष्ट्र में होगी शिवसेना-कांग्रेस—एनसीपी की सरकार! आज राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता
महाराष्ट्र: भाजपा का तंज- 6 माह से ज्यादा नहीं चलेगी कांग्रेस, NCP और शिवसेना की सरकार
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाइकर ने ट्वीट कर नंदा की मौत पर दुख जताया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह गोवा डीजीपी श्री प्रणब नंदा (आईपीएस) के निधन की खबर से दुखी हैं। उन्होंने उनके परिवार को दुखी की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही।