scriptसोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा हो मुफ्त | Give Free education who lost parents in Coronavirus pandemic: Sonia Gandhi writes to PM Modi | Patrika News
विविध भारत

सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा हो मुफ्त

कोरोना महामारी में अपने माता-पिता या कमाई करने वाले शख्स के ना रहने के बाद बच्चों के सामने भविष्य का संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से ऐसे बच्चों की शिक्षा को मुफ्त किए जाने की मांग की है।

sonia gandhi

sonia gandhi

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ना जाने कितने घरों के चिराग बुझ गए हैं। किसी का पति तो किसी का बेटा, किसी का भाई तो किसी के पिता, किसी की बहन तो किसी की पत्नी-बेटी या मां को यह वायरस निगल गया है। ऐसे में जिन बच्चों के मां-बाप या भी घर का खर्च चलाने वाला शख्स गुजर गया है, उन बच्चों की पढ़ाई की चिंता करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी। इसमें सोनिया गांधी ने ऐसे बच्चों की आगे की पढ़ाई मुफ्त करने की मांग की है।
सोनिया गांधी ने अपनी इस चिट्ठी में सलाह दी है कि ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए देश भर में मौजूद केंद्रीय नवोदय विद्यालय मददगार हो सकते हैं। सोनिया ने इस चिट्ठी के जरिये इन बच्चों के भविष्य की चिंता किए जाने का जिक्र किया है।
उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में लिखा, “कोरोना महामारी के कारण हुई तबाही और पीड़ित परिवारों द्वारा के सामने आई हृदय विदारक हकीकत के बीच छोटे बच्चों द्वारा अपने माता-पिता या किसी एक को खो देने की खबरें सबसे मार्मिक हैं। इन बच्चों के बेहतर भविष्य का ख्याल किए बिना उसी हाल में छोड़ दिया गया है।”
https://twitter.com/INCIndia/status/1395295867821707274?ref_src=twsrc%5Etfw
सोनिया गांधी ने आगे लिखा, “मेरे पति राजीव गांधी जी की सबसे महत्वपूर्ण विरासतों में से एक है ‘नवोदय विद्यालयों का नेटवर्क’। मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा को सुलभ और सस्ती बनाना ही उनका सपना था। फिलहाल देश में ऐसे 661 विद्यालय मौजूद हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री जी से मेरा अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता या उनमें से परवरिश करने वाले किसी एक को खोने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने पर विचार करें। मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में, हमें अपने बच्चों (जिन्होंने माता-पिता को खो दिया है) को, उनके साथ हुई अकल्पनीय घटना के बाद उन्हें एक मजबूत भविष्य की उम्मीद देनी चाहिए।”

Hindi News / Miscellenous India / सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा हो मुफ्त

ट्रेंडिंग वीडियो