भीड़ भी ऐसी कि लोग राशन के चक्कर में एक दूसरे पर चढ़ने को मजबूर। घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर जीप भर कर पुलिस कर्मी आ धमके। लेकिन पूर्व विधायक के रसूख के सामने पुलिस के तेवर भी ढीले पड़ गए। नतीजतन, बजाए भीड़ को तितर—बितर करने के, पुलिस भी खुद राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हो गई। वहीं, कानून तोड़ने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले विधायक रईस शेख के खिलाफ लोगों ने की मामला दर्ज करने की मांग की।