scriptखुलासा: IAF जवानों ने कश्मीर में मार गिराया था अपना ही हेलिकॉप्टर, 5 अफसर दोषी करार | Five IAF officers found guilty in chopper crash in Srinagar on Feb 27 | Patrika News
विविध भारत

खुलासा: IAF जवानों ने कश्मीर में मार गिराया था अपना ही हेलिकॉप्टर, 5 अफसर दोषी करार

Indian Air Force अपने 5 अफसरों पर करेंगी कार्रवाई
चॉपर MI-17V5 क्रैश मामले में दोषी पाए गए अफसर
मुख्यालय को भेजी गई कार्रवाई के लिए रिपोर्ट

Aug 23, 2019 / 02:19 pm

Mohit sharma

1_1.png

,,

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) अपने 5 अफसरों पर कार्रवाई करने जा रही है। वायुसेना के ये सभी अफसरों पर अपने ही हेलिकॉप्टर पर फायरिंग करने के मामले में दोषी पाए गए हैं।

यह घटना 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में घटी थी।

दरअसल, यह वाकया उस समय का है, जब पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरस्ट्राइक के बाद पाक वायुसेना के फाइटर प्लेन भारत में घुसे थे।

 

b2.png

जानकारी के अनुसार उस समय पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल हरि कुमार ऑपरेशन को लीड कर रहे थे।

27 फरवरी को घटना के तुरंत बाद ही वायुसेना ( Indian Air Force ) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी।

अब इन पांच अफसरों को जांच में दोषी पाया गया है। इन अफसरों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना हेडक्वार्टर को भेजी गई है।

ED के सामने पेश होने पहुंचे राज ठाकरे, पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले में जो अफसर दोषी पाए गए हैं उनके 1 ग्रुप कैप्टन, 2 विंग कमांडर और 2 फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं।

दरअसल, घटना के समय वायुसेना ( Indian Air Force ) की ओर से घटना में शामिल मृत कर्मियों के परिजनों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।

सीबीआई के जिस मुख्यालय का चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, उसी में आरोपी बन कर बितानी पड़ी रात

 

b2.png

गौरतलब है कि 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बडगाम से 7 किलोमीटर दूर गारेंद नाम के गांव में एक हेलिकॉप्टर MI-17V5 क्रैश हो गया था।

दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर दूर खेत में जा गिरा था। इस घटना में भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) के 2 पायलट शहीद हो गए थे।

उस समय बताया गया था कि यह हेलिकॉप्टर कश्मीर में गश्त पर था।

Hindi News / Miscellenous India / खुलासा: IAF जवानों ने कश्मीर में मार गिराया था अपना ही हेलिकॉप्टर, 5 अफसर दोषी करार

ट्रेंडिंग वीडियो