वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ( Fire brigade ) की चार गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया।
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
चक्रवात ‘अम्फान’ को लेकर केरल 13 जिलों में येलो अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा
फायर ब्रिगेड के सिटी चीफ प्रभात रहांगदले ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह आग बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लगी थी।
आग लगने के बाद मौके पर मौजूद दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि सातवीं मंजिल पर कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी, जिनको सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार मझगांव के सेंट मेरी रोड पर तलवाडी में शिरीन मंजिल की एक मंजिल पर स्थित दो फ्लैटों में आग लगी।
सीएम योगी ने मानी प्रियंका की बात, चिठ्ठी लिख मांगी 1 हजार बसों की लिस्ट
जम्मू—कश्मीर: लॉकडाउन में नहीं मिली सरकारी मदद तो मसीहा बने आम लोग, ऐसे कर रहे मदद
यह घटना दोपहर लगभग 12.22 बजे की है। आपको बता दें किउ ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर यह बिल्डिंग सात मंजिल की है।
वहीं, रिहायशी इलाके में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है।