scriptगाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने शुरू कर दी गर्मियों की तैयारी, क्रॉस वेंटिलेशन वाले टेंट तैयार | Farmers prepare cross ventilation tents on Ghazipur border | Patrika News
विविध भारत

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने शुरू कर दी गर्मियों की तैयारी, क्रॉस वेंटिलेशन वाले टेंट तैयार

नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है
किसानों ने गर्मियां आते देख क्रॉस वेंटिलेशन वाले टेंट तैयार किए हैं

Mar 02, 2021 / 10:00 pm

Mohit sharma

untitled_7.png

नई दिल्ली। नए कृषि सुधार कानूनों ( New Farm Laws ) के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन ( Farmer Protest ) जारी है। अब चूंकि सर्दियों जा चुकी हैं और गर्मियां आने को हैं, इसलिए आंदोलनकारी किसानों ने आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सर्दियों की शुरुआत से ही तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गर्मियों का मौसम आते देख आंदोलनकारियों के लिए क्रॉस वेंटिलेशन वाले टेंट तैयार किए हैं, ताकि हवा आसानी से आर-पार हो सके और किसानों को रात में सोते समय गर्मी न सताए। गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border ) पर इन टेंटों के अलावा गर्मियों में जमीन की तपिश से बचने के लिए गांव में इस्तेमाल में होने वाले छप्पर तैयार किए जा रहे हैं, वहीं नीचे बिछाने के लिए देसी चटाई का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Big News: देश के इस राज्य में अब प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण, पढ़िए यह रिपोर्ट

पहले ये टेंट बरसात और सर्दियों के कारण नीचे थे

भारतीय किसान यूनियन ( BKU ) के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने आईएएनएस को बताया कि इन टेंट की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है, पहले ये टेंट बरसात और सर्दियों के कारण नीचे थे। गर्मियों के मतलब से टेंटों में वेंटिलेशन की व्यवस्था करेंगे, ताकि हवा क्रॉस होती रहे। उन्होंने कहा कि पंखे और सोलर पावर का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल कुछ किसानों ने ट्रॉलियों में सोलर पैनल लगा रखे हैं। आंदोलन और किसानों को बचाने के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा, वो सब करेंगे।

देश में फिर फन उठा रहा कोरोना का नाग, हरियाणा के एक स्कूल में मिले इतने छात्र पॉजिटिव

टेंटों को ऊंचा कर नीचे एक पारदर्शी जाली लगाई जा रही

उन्होंने बताया कि तैयार हो रहे इन टेंटों को ऊंचा कर नीचे एक पारदर्शी जाली लगाई जा रही है, जो मच्छरों से बचाएगी और क्रॉस वेंटिलेशन का काम भी करेगी। पंजाब से हरविंद्र सिंह, सुखराज सिंह और गुरप्रीत सिंह भी 20 दिसंबर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां अब भी रह रहे हैं। वे एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए हैं, जिसमें गर्मियों से बचने की सभी व्यवस्था है। उनकी ट्रॉली में सोलर पैनल लगा है, जिससे वह रात में कूलर चलाकर सोएंगे।

VIDEO: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लगवाया कोरोना का टीका, दिया यह संदेश

लंगरों में अब फ्रिज का पानी भी दिया जाने लगा

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे कुछ लंगरों में अब फ्रिज का पानी भी दिया जाने लगा है, जिसके लिए लंगरों में बड़े-बड़े फ्रिज लगवाए गए हैं, जिनमें सब्जियां भी रखी जा रही हैं, ताकि गर्मी के कारण खराब न हों। तीन नए खेती कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने शुरू कर दी गर्मियों की तैयारी, क्रॉस वेंटिलेशन वाले टेंट तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो